खबर लहरिया Blog गांव हो या गली, हर तरफ गंदगी का ढेर

गांव हो या गली, हर तरफ गंदगी का ढेर

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत भैलसी में सार्वजनिक स्थानों पर कचरों का ढेर लगा हुआ है। नालियों का पानी बरसात में सड़कों पर बहता है। जिससे ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।

पन्ना लाल शर्मा जो भैलसी निवासी हैं उन्होंने बताया कि उनके यहां पर कभी सफाई नहीं होती है। वह लोग अपने हाथों से सफाई करते हैं। गंदगी के कारण बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं। गाँव में सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल हैं जहाँ लोगों का आना-जाना लगा रहता है। 1 दिन में कई लोग आते हैं और कई बार सरपंच से शिकायत भी हुई लेकिन सफाई नहीं करवाई गई। पन्ना लाल शर्मा ने यह भी बताया कि गंदगी के कारण बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं। यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है इसलिए वह लोग चाहते हैं कि यहां की सफाई कराई जाए जिससे आने वाली बीमारी से भी बच सकें।

गंदगी से फ़ैल रही बीमारियाँ

गांव भैलसी के रहने वाले बाबूलाल साहू कहते हैं कि गंदगी तो यहां पर बहुत है कभी सफाई नहीं होती है। कोई सफाई कर्मी आती ही नहीं है। इस गाँव में सफाई तब होती है जब कोई अधिकारी या कोई नेता आते हैं। शादी-विवाह होता तो गांव के जमादार को बुला लेते हैं और सफाई करवा देते हैं। नहीं तो गाँव ऐसे ही गंदगी से भरा रहता है। लोगों में खुजली, बुखार जैसी बीमारियाँ फैली रहती हैं। लोग इलाज तो करते हैं लेकिन जल्दी फायदा नहीं होता है।

कचरा से गन्दा हो रहा पानी

फूला बाई कहती हैं कि कम से कम चार-पांच माह हो गए हैं सफाई नहीं हुई है। हमारे यहां पर एक व्यक्ति की तेरही थी सारा कूड़ा गाँव में ही बिखरा पड़ा था। जो लोग हैंडपंप पर पानी भरने जाते थे उनके पानी की बाल्टी में भी उड़कर गिर जाता था। कई बार कहने के बाद भी सफाई नहीं हुई है।

जल्द होगी गाँव की सफाई- सरपंच

कृष्ण गुप्ता सरपंच गाँव भैलसी का कहना है कि इस रविवार को गाँव की सफाई कराई जायेगी। वहां पर सफाई तो होती है लेकिन दुबारा से कचरा कर देते हैं। इस गाँव में ज्यादा आदिवासी लोग निवास करते हैं उन्हें बार-बार बोलो की कचरा इकठ्ठा डालो लेकिन सुनते नहीं हैं। ग्राम पंचायत बड़ी होने के कारण एक सफाई कर्मी हर दिन सफाई नहीं कर पाता। 2 दिन में ही गाँव में कचरा का ढेर लगा देते हैं। इसका विशेष ध्यान रखा जाता है की गाँव में सरकारी अस्पताल है तो गाँव साफ रहे।

इस खबर की रिपोर्टिंग रीना द्वारा की गयी है।

ये भी देखें :

चित्रकूट: बाढ़ के बाद हुई गंदगी से बिगड़ रहा ग्रामीणों का स्वास्थ्य

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)