खबर लहरिया जिला हर घर नल योजना का वादा कब होगा पूरा ?

हर घर नल योजना का वादा कब होगा पूरा ?

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत गोर के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में तीन महीनों से पानी नहीं आया है। नाम के लिए नल जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछी हुई है। पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। शिकायत करो तो बस आश्वासन मिलता है। गांव में जो हैंडपंप है उससे भी कम पानी आता है। ऐसे में वह पानी के लिए सुबह 5 बजे उठता हैं। पूरा दिन पानी भरने में ही निकल जाता है। कोई मज़दूरी नहीं हो पाती।

ये भी देखें – ललितपुर : डेढ़ सौ एकड़ खेती हर साल तालाब के पानी से बर्बाद

When will the promise of Har Ghar Nal Yojana be fulfilled

                     पानी की किलात इतनी है कि पूरा दिन पानी भरने में चला जाता है

गोर क्षेत्र के जनपद सदस्य डॉ. विजय कुमार रावत का कहना है कि वास्तव में हमारी इस ग्राम पंचायत भवन में पानी की समस्या है। शासन द्वारा पानी की सुविधा की गई है लेकिन जलस्तर कम होने से यह समस्या बनी हुई है। इसके लिए भी हम लोगों ने कई बार प्रयास किया है।

जतारा पीएचई के एसडीओ ने बताया कि जलस्तर कम होने की वजह से समस्या बनी हुई है। कई जगह से पानी का लीकेज हो रहा है। वह जल्द से जल्द पानी की सुविधा हेतु काम करेंगे।

ये भी देखें – खबर का असर : कवरेज के 15 दिन बाद ही सूखे नलों में आया पानी

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke