खबर लहरिया ताजा खबरें क्या कहते हैं महोबा के नये वोटर देखें “पहला वोटर जानकर ना बहलाना रे’

क्या कहते हैं महोबा के नये वोटर देखें “पहला वोटर जानकर ना बहलाना रे’

इस बार परंपरागत मतदाताओं के साथ ही नये मतदाताओं में मतदान करने को लेकर काफी उत्सुकता है। नये मतदाता अपना पहचान पत्र और मतदाता पर्ची हासिल करने के लिए पोलिग बूथ की दौड़ लगा रहे हैं।
देश की रक्षा करने की बात हो या फिर देश के नवनिर्माण की, युवा पीछे कैसे रह सकता है। लोकसभा चुनाव में आगामी 2019 को मतदान करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। आप सभी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अवश्य मतदान करें साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। चुनाव के दौरान सभी नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। नये मतदाता चाहे राजनीति की बहुत समझ न रखे पर वे लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं। तो आप भी अपने क्षेत्र में होने वाले चुनाव में जरूर हिस्सा लें