पंचायती राज चुनाव से लेकर ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव तक पूरा माहौल गर्म रहाl लोगों का कहना है यूपी सरकार का कहना था कि निष्पक्ष चुनाव होगा लेकिन चाहे वह ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव हो या जिला पंचायत अध्यक्ष का जिस तरह से चुनाव का माहौल दिखा उससे नहीं लगा कि निष्पक्ष चुनाव हुआ है l पंचायती राज चुनाव से लेकर ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव पर चलिए हम आपको यूथ की राय जानतें हैं l
अगर हम देखे तो लोगों को कहना कि इससे पहले वाले सरकार में इस तरह के दंगे फसाद चुनाव में तो नहीं दिखा जिस तरह से यूपी की सरकार में देखने को मिला l लोगों को कहना है कि रामराज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है उनकी साड़ियां खींची जा रही हैं l कोई प्रशासन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है l संदीप कुमार क्या कहना है अयोध्या में जिस तरह से तानाशाही रही प्रशासन की भाजपा के कार्यकर्ता थे वह भी मारपीट पर उतर गए थे l
मया ब्लॉक का ही उदाहरण ले तो नामांकन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को मारा पीटा गया l यहां तक कि इतने प्रशासन लगी थी पुलिस बोलो कुछ नहीं किए उल्टा खुद सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी l जिससे 11 लोगों को 24:24 तक लगे हैं यही नहीं लखीमपुर खीरी में तो महिला की साड़ियां खींची गई l इटावा में एसपी को थप्पड़ मारा गया पत्रकार को पीटा गया l तो हमें नहीं लगता कि ऐसे पिछले सरकार में चाहे वह बसपा हो या फिर सपा या कांग्रेस की सरकार में ऐसा हुआ l एक तरफ योगी जी कहते हैं निष्पक्ष चुनाव होगा लेकिन हमें चुनाव में कहीं भी नहीं दिखा कि निष्पक्ष चुनाव हुआ हो बीडीसी का घर गिराया गया उनको किडनैप किया गया यहां तक कि उनको धमकियां भी दी गई यह सारी तानाशाही भाजपा के सरकार में ही हुई है l
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।