योगी सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़के आज भी बन कर नहीं तैयारहुई हैं। सरकार के आदेश को भी अनदेखा कर दिया गया है।सडको की हालत इतनी खराब है की आये दिन लोगों को जाम में कई कई घंटे फसना पड़ता है। फिर भी सरकार इस पर कोई कदम नहीं ऊठा पा रही है।सड़कों की हालत तो पूरे उत्तरप्रदेश में है पर चित्रकूट की सड़क तो भगवान भरोसे पिछले दो साल से बन रही है और आज तक नहीं बनी है ।योगी जी कहते हैं कि चित्रकूट को अयोध्या सेजोडा़ जायेगा सरकार अपना फायदा तो देख रही है पर आम जनता की समस्या नहीं देख रही है।कर्वी से इलाहाबाद की सड़क दो साल से बन तो रही है पर उसका काम कब पूरा होगा यह किसी को नहीं पता है।इस वजह से हर रोज सड़क में साधनों काजाम घंटो लगा रहता है ।सुबह ड्यूटी आने वालो को हमेशा जाम के कारण देर हो जाती है आफिसों मे डाट तक लोगों को खाली पड़ती है।कई बार लोगों ने सड़क जल्दीबनने कीबात अधिकारीयों से कहा पर को इस.पर ध्यान नहीं दे ता है।
सरकार सड़क बनवानेमें करोडो़ रुपये तो खर्च करती है पर बनने का टाइम क्यों नहीं तय करवाती है ।जो सड़के बन भी रही है वह एक तरफ से कामनहीं करवाते हैं एक साथ पूरी सड़क खुदवा डाली है जिससे पैदल चलने वालों को भी दिक्कत होती है।
इस समय शादी का समय चल रहा है 9मार्च को तो कर्वी का रामनोहर बरगढ़शादी में जा रहा था वह शाम6बजेबस में बैठा था और बस रैपुरा जाम में फंस गई जिससे रात दो बजे बरगढ़ पहुंचा जब शादी खत्महो गई थी।यह समस्या केवल एक लोग की नहीं है हजारों की है। इतनी गम्भीर समस्या होते हुए भी शाशन प्रशासन कोई ध्यान नहींदे रहाहै।क्या किसी के पास जवाबहै कि यह सढ़क कब तकबनेंगी।या इसके बनने का कोई समय ही नहीं है? क्या लोग इसी तरह जाम में फंसते रहेगें?