खबर लहरिया ताजा खबरें बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट के निधन के बाद शोक की लहर

बास्केटबॉल स्टार कोबी ब्रायंट के निधन के बाद शोक की लहर

अमेरिका के कैलीफोर्निया में दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना मारिया की 26 जनवरी को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो जाने की खबर ने सबके दिलों को झकझोर कर रख दिया है।  खबरों के अनुसार कोबी ब्रायंट जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह क्रैश हो गया। जिसमें कुल 5 लोग सवार थे किसी को भी बचाया नहीं जा सका। कोबी ब्रायंट के निधन से प्रशसंकों में भारी शोक की लहर है।

 

 

लॉस एंजेलिस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब घना कोहरा छाया हुआ था। कोबी ब्रायंट का हेलीकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा, उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। कोहरे की वजह से उनके रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बचाव दल को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बास्केटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई रेकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। कोबी ब्रायंट नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की। 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया। साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑलटाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए। कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए 2 स्वर्ण पदक भी जीते थे।कोबी ब्रायंट की मौत पर राष्ट्रपति से लेकर वालीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोबी ब्रायंट के निधन पर दु:ख प्रकट किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वे अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे। वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वे भविष्य के लिए आशावान थे। उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है।

 

वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि इस सुबह मेरे दिन की शुरूआत दर्दनाक खबर पढ़कर हुई। कोबी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे। कोबी ब्रायंट की बेटी गियाना और अन्य यात्रियों की भी मौत हो गई है। मेरी सद्भावना उनकी पत्नी और परिवार के साथ है मैं शॉक्ड हूं।
बाँदा : रोडवेज बस का हुआ एक्सीडेंट, कई की गई जान

 

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कोबी ब्रांयट की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा, ‘कोबी ब्रायंट एनबीए के लिए मेरा पहला वास्तविक परिचय था। मैं 13 साल की थी और क्वींस न्यूयॉर्क में रहती थी। वैसे ही, जैसे उसकी प्यारी छोटी बेटी गियाना। उन्होंने खेल और प्रतियोगिता के प्रति मेरे अंदर प्यार की भावना जगाई। उन्होंने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। उनकी विरासत बास्केटबॉल से बहुत ज्यादा बड़ी है। इस दिल दहला देने वाले हादसे ने उनकी छोटी बेटी गियाना की भी जान ले ली। मैं हैरान रह गई और बहुत दुखी हुई। मेरा दिल वैनेसा, नतालिया, बियांका और कैपरी ब्रायंट के लिए चला गया। आप हमारे विचारों में हैं। साथ ही दुर्घटना में अन्य परिवार और पायलट के प्रियजनों के प्रति भी संवेदना प्रकट करती हूं।’ वाकई हमारे देश के महानतम खिलाडियों में से एक कोबी ब्रांयट का इस दुनियां से जाना देश के लिए बहुत ही दुःखद है। खबर लहरिया परिवार मृतकों को श्रधांजली अर्पित करता है।