खबर लहरिया Blog 4 माह से खराब है पानी का बोर, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

4 माह से खराब है पानी का बोर, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

पानी अनमोल है इसे बचाने की अपील हमेशा से की जाती रही है लेकिन जहाँ पीने के लिए पानी ही नहीं है वहां के लोग बचायेंगे कैसे? हैरानी वाली बात यह है कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में जलस्तर नीचे जाने के कारण जल संकट गहराने लगा हैl इस वजह से गांवों में लोगों को पानी के लिए-उधर भटकना पड़ रहा हैl सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैंl
पन्ना जिले के ग्राम पंचायत दलहान चौकी के गाँव प्रेमनगर में लोग पेयजल की भीषण समस्या से परेशान हैंl अपने गाँव से लगभग 2 किलोमीटर दूर पूर्व सरपंच के प्राइवेट बोर से साइकिल से पानी भरने जाते हैंl पन्ना जिला एवं उसके आसपास का एरिया पहाड़ी इलाका माना जाता हैl और इसके चलते हर समय लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता हैl खासकर गर्मियों में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैl

तस्वीरें बयां कर रहीं लोगों की तकलीफ

इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है की ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कोई साइकिल में तो कोई पैदल प्लास्टिक के डिब्बे में पानी ला रहे हैंl प्रेमनगर निवासी कन्छेदी और रामप्यारी ने बताया कि उनके यहाँ 4 माह से बोर खराब है, पर किसी भी पंचायत के पदाधिकारी ने इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझीl शासन द्वारा जो बोर खुदवाया गया था वह पिछले 6 माह से खराब हैl
इस मामले में जब सरपंच के पति कैलाश अहिरवार से बात की गई तो उनका कहना था कि बोर में मोटर फंस गई है जिससे बोर संचालित नहीं हो पा रहा हैl वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बोर को चालू करवा पायेंl

पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग

मध्यप्रदेश शासन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए बहुमुखी नल जल योजना शुरू की गई है इसमें प्रधानमंत्री जी का विशेष रूप से कहना है कि लोगों तक साफ पानी पहुँचाया जाएl क्योंकि जल है तो जीवन है लेकिन यहां देखा जा रहा है कि जल की ही सबसे बड़ी समस्या हैl जब जल ही नहीं यहां तो जीवन कैसे संभव होगा?

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान-ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि दलहान चौकी पंचायत लोगों की पेयजल की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है न ही सचिव द्वारा 4 महीना बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम उठाए गए हैंl जबकि सचिव एवं सरपंच से बार-बार प्रार्थना की गई की बोर को संचालित कराया जाए और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जाए, पर उनके द्वारा ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया गयाl
पूर्व सरपंच अशोक कुमार यादव का कहना है कि सरकारी हैंडपंप 4 महीने से खराब हैl गांववालों की समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने प्राइवेट बोर को खोल दिया हैl जब तक नल नहीं बन पा रहा हैं ग्रामीण वहां से पानी भर सकते हैंl