खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: शादी के रस्मों के बीच हुई मारपीट

चित्रकूट: शादी के रस्मों के बीच हुई मारपीट

जिला चित्रकूट के गाँव नोनार में 27 जून को एक शादी में मारपीट का मामला सामने आया है। गाँव की सुनीता का आरोप है की उनके घर में देवर की शादी थी और निहारन के रसम करते समय ही इसी गाँव का रहने वाला मुन्नी लाल नाम का एक व्यक्ति आया और उनके जेठ और देवरानी के साथ मारपीट करने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी व्यक्ति ने पथराव भी किए और जान से मारने की धमकी भी दी।

ये भी देखें:

बुंदेली शादी में महिलाएं जमकर देती हैं बारातियों को गाली

पहला पक्ष सुनीता के देवर ओमप्रकश का आरोप है कि आरोपी से उनकी पुरानी रंजिश थी और पहले भी झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस बार मुन्नी लाल ने काफी ज़्यादा मारपीट की और पथराव भी किया, जिसके बाद भयभीत होकर शादी में आए सभी मेहमानों को अंदर किया गया।

विनोद कुमार, दूसरा पक्ष, मुन्नी लाल का पारिवारिक दादा, (प्रधान प्रीति देवी का पति ) गाँव नोनार से फोन पर हुइ बातचीत में पता चला कि जब लड़ाई हो रही थी तब वो लोग मौके पर गए थे और दोनों को समझा बुझा रहे थे लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद वो वहाँ से चले गए।

ये भी देखें:

बांदा: प्रकृति के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, अनाथ लड़की की हुई शादी

जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तब मौक़े पर पुलिस ने कहाँ पहुँच कर मामला शांत करवाया।
शैलेन्द्र कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आईपीसी और सीआरपीसी के अंतर्गत मामले में धाराएं लग रही हैं। धारा के अनुसार कार्यवाही शुरू की जाएगी।