खबर लहरिया Blog विशाखापट्टनम: फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से फैली दहशत, खाली कराये गए कई गांव

विशाखापट्टनम: फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से फैली दहशत, खाली कराये गए कई गांव

विशाखापट्टनम: फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से फैली दहशत, खाली कराये गए कई गांव

साभार: द इंडियन एक्सप्रेस

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक होने का मामला सामने आया है। घटना आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार यानि 7 मई की रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है की है। इसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है। सुबह हुई इस घटना में सात लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है जबकि 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोग अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं। गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे।

वेस्ट जोन की एसीपी स्वरूपा रानी ने बताया कि केमिकल गैस का यह रिसाव करीब 3 किलोमीटर में फैल गया है। गैस रिसाव की घटना सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे, मगर आंखों में जलन और गैस की तीखी गंध को सहन करने में असमर्थ लोग सड़कों पर भरभरा कर गिर गए। इस जहरीली गैस का असर इतना ज्यादा है कि बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में ही बेहोश हो गए। इनमें ज्यादातर बच्चे और बूढ़े हैं। बताया जा रहा है कि गैस करीब 20 गावों तक फैल चुका है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। जिला कलेक्टर विनय चंद ने संवाददाताओं को बताया कि दम घुटने के कारण लगभग 200 लोग बीमार पड़ गए। कई लोग अपने घरों में कैद हैं। अधिकारियों ने लोगों को दोपहर तक गोपालपट्टनम की ओर न जाने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘विशाखापट्टनम हादसे पर दुखी हूं. गृह मंत्रालय और NDMA से इस संबंध में जानकारी ली है। हालात पर नजर रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.’ पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को फोन किया और उनसे हालात की जानकारी ली।

 

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विजग फार्मा कंपनी में गैस लीक की घटना परेशान करने वाली है, हम लगातार और करीब से घटना की निगरानी कर रहे हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

 

120 लोग अस्पताल में भर्ती

विशाखापट्टनम के सीपी आरके मीणा ने कहा कि गैस को निष्प्रभावी कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकतम प्रभाव लगभग डेढ़ किमी तक था लेकिन इसकी गंध लगभग ढाई किमी तक थी। 100 से 120 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में कुल तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।