खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर बांटा पोषाहार

चित्रकूट-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर बांटा पोषाहार

चित्रकूट-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर बांटा पोषाहार :जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव बरगढ और खोहर के आंगनवाड़ी घर घर जाकर पोषाहर बाटी लाकडाउन मे जैसे भीड लगाना नही है इस कारण से बच्चो और गर्भवती महिला को घर घर जाकर पोषाहर बाटी है जैसे पहिले आंगनबाडी केन्द्र बाटा जाता था लेकिन बालविकाश अधिकारी के आदेश मे बाटा गया अप्रैल के महिना का वितरण हो गया आंगनवाड़ी दीपमाला का कहना है की गर्भवती महिला को नमकीन दलिया मीठी दलिया पजुरी तीन पैकेट दिया गया है जैसे कोरोना वाइस बीमारी चल रही है सरकार के तरफ भीड लगाना मना है इस कारण से भले ही दाई सिर मे पजुरी ले जाकर बाट रही है एक तरह से अच्छा घर घर बाटने मे ठीक भी है नही तो चाहे जितना मना करो गांव भीड हो ही जाती है

मऊ सीडीपिओ विनय कुमार कहना है की सभी आंगनबाडी कार्यकरती को पोषाहार भेज दिया गया है सभी लोगो को घर घर बाटेगी पोषाहार लाकडाउन के वजह से नियम है की घरघर पोषाहार बाटेगी अप्रैल महिना का बट चुका है