खबर लहरिया आवास ललितपुर: आवास की सूची में नहीं आ रहा नाम, कच्चे घरों में रहने को मजबूर ग्रामीण

ललितपुर: आवास की सूची में नहीं आ रहा नाम, कच्चे घरों में रहने को मजबूर ग्रामीण

जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी के गाँव सिंदवाहा में लगभग 25-30 परिवार ऐसे हैं जिन्हें अबतक आवास नहीं मिला है। ये लोग पिछले कई सालों से प्रधान और विभाग से आवास मिलने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अबतक इन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली है।

इन ग्रामीणों को बारिश के मौसम में सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जब बरसात का पाने इनके कच्चे घरों में घुंसता है तब इनके पास लेटने-बैठने की भी जगह नहीं बचती। गाँव में कई परिवारों की कच्ची झोपड़ियां बरसात में चूने भी लगती हैं और कई लोगों की दीवारें और छतें गिर भी गई हैं। लेकिन फिर भी इन्हें आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

ये भी देखें – LIVE छतरपुर: ग्रामीणों को आवास का लाभ नहीं, कच्चे घर में रहने को मज़बूर

गाँव के ज़्यादातर परिवार मज़दूरी करके अपना घर चलाते हैं और रोज़ाना की कमाई से उनके लिए कुछ पैसे बचा पाना मुश्किल होता है। न लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी कमज़ोर है है कि ये छप्पर और पन्नी डालकर गुज़ारा करने पर मजबूर हैं।

गाँव के प्रधान किशन सहरिया का कहना है कि वो अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रहे हैं कि जिन लोगों को भी आवास न मिला हो, उनका नाम जल्द से जल्द सूची में आया जाए। क्यूंकि ये नव निर्वाचित प्रधान हैं इसलिए अभी उनके कार्यकाल में किसी को आवास नहीं मिला है।

महरौनी ब्लॉक के बी डी ओ अजीत प्रकाश का कहना है कि उनके संज्ञान में आवास न मिलने की बात नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा है यो ग्रामीणों को उनके पास आकर आवास के फॉर्म भरने चाहिए, जिसके बाद वो जल्द से जल्द लाभार्थियों को आवास दिलवाएंगे।

ये भी देखें- ललितपुर : कई पंचवर्षीय बीतने के बाद भी नहीं मिला आवास

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)