खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: बुनकरों का रोज़गार विलुप्त होने की कगार पर! | UP Elections 2022

वाराणसी: बुनकरों का रोज़गार विलुप्त होने की कगार पर! | UP Elections 2022

जिला वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना की लहरों ने हर करोबारियों को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। लधु कुटीर और सुक्ष्म उधोगों को। जिसमें देश दुनिया का मशहूर बनारसी साड़ी वस्त्र उधोग को भी काफी नुकसान हुआ है। जबकि इस करोबार से लाखों लोगों की रोजी रोटी चलती है। लेकिन कोविड-19 के कारण 2 साल से उनके कारोबार में बहुत ज्यादा मंदी आई है जिससे उनके परिवार की स्थिति खराब चल रही है। इन लोगों को फ्लैट रेट में बिजली भी नहीं मिल रही जिस की मांगे वह लगातार कर रहे हैं।

ये भी देखें – युवा मतदाता: इस चुनाव, क्यों न शिक्षा की अलख जगाई जाय? | UP Elections 2022

इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि साड़ी बनाने के लिए रेशमी धागे की जरूरत पड़ती है धागा बहुत ज्यादा महंगा आता है और मार्केट में मंदी चल रही है। बिजली भी उनको फ्लैट रेट में नहीं मिल रही है जो कि पहले मिलती थी। अब घर-घर मीटर लगा दिए गए हैं और यूनिट के हिसाब से बिजली दी जा रही है, इससे उनका खर्च बढ़ गया है लेकिन आए कम हो रही है। इसलिए उनको परिवार पालना मुश्किल हो गया है।

वह लगातार फ्लैट रेट की बिजली और रोजगार में बढ़ोत्तरी की मांग करते आ रहे हैं। इस चुनाव में भी उनकी यही मांगे होंगी कि जो प्रत्याशी उनके यहां वोट मांगने के लिए आएगा, वह उनसे अपने कारोबार के अच्छे चलने की बात और बिजली फ्लैट रेट में मिलने की बात करेंगे।

ये भी देखें – महोबा: महिलाओं को चाहिए उनकी हिस्सेदारी, उम्मीदवार डॉ. संतोष | UP Elections 2022

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)