खबर लहरिया खेती वाराणसी: पपीते की खेती में किसानों के लिए अवसर हज़ार

वाराणसी: पपीते की खेती में किसानों के लिए अवसर हज़ार

पपीता एक ऐसा फल है, जो 1 साल में ही किसानों के खेत में तैयार हो जाता है और पूरे साल फल देता है। पपीते के अनेक फायदे होते हैं जैसे: पपीता खाने से खांसी से बहुत राहत मिलती है, पपीता के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है, पपीते के बीज में औषधि गुण भी भारी मात्रा में पाए जाते हैं।

ये भी देखें :

पपीते का हलवा | आ गयी रे चटोरी

पपीते की खेती के लिए किसानों को ज़्यादा पानी की भी ज़रुरत नहीं पड़ती इसलिए सूखे क्षेत्रों में पपीते की खेती से अच्छी फसल की पैदावार हो सकती है।
देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भी अब किसान पपीते की खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले के गाँव मुस्तफाबाद में भी कुछ किसानों ने 1-2 सालों से पपीते की खेती की शुरुआत की है। इन किसानों का कहना है कि पपीते की खेती में कम लागत में इन लोगों को अच्छा मुनाफा हो जाता है। इसके साथ ही यहाँ लगे पेड़ 2 साल तक फल भी देते हैं। ये किसान वाराणसी के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी पपीते की फसल बेचकर अपनी आय बढ़ा रहे हैं।

ये भी देखें :

टीकमगढ़: पपीता की खेती के लिए मशहूर हैं अवधेश प्रताप बुंदेला

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)