जिला वाराणसी में सिगरा रुद्राक्ष कॉन्वेंट सेंटर बन के तैयार हो चुका है। भारत और जापान द्वारा 186 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है। इसके लिए तैयारी 2 दिन पहले से ही शुरू हो चुकी है। पुलिस प्रशासन हर विभाग में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद कोरोना महामारी की तीसरी लहर पर अपनी बात रखेंगे। सुरक्षा को देखते हुए जहां से प्रधानमंत्री की गाड़ी गुज़रेगी वहां भारी पुलिस बल और जाले लगाए गए हैं। जो भी भीड़ आएगी, उसे प्रशासन 500 मीटर के अंदर ही रोक देगी। इसलिए आज लोग सेंटर पहुंचकर करीब से सेंटर को देख रहे हैं और फोटो खींच रहे हैं।
सोनी, राजा तालाब गाँव नागेपुर से फ़ोन पर हुई बातचीत में उनका कहना था कि तैयारियां तो ज़ोरों- शोरों पर हो रही है लेकिन प्रशासन को कोरोना का ध्यान में रखते हुए ये सब करना चाहिए। मुझे उम्मीद नहीं है लोग मानेंगे, बहुत भीड़ होने वाली है जब प्रधान मंत्री आएंगे तो l
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।