वाराणसी जिले के चोलापुर ब्लॉक के उगापुर गाँव की रेलवे क्रॉसिंग जो लगभग 10 गांवो को जोड़ती है। क्रॉसिंग के आस-पास बैरिकेड न लगे होने से हमेशा हादसे होने का डर बना रहता है। लोगों के अनुसार, उन्हें इस समस्या का सामना करते हुए तकरीबन 20 साल बीत गए। क्रॉसिंग के दोनों तरफ स्कूल हैं। ऐसे में दुर्घटना की भी बहुत आशंका रहती है।
ये भी देखें – महिला ने खेत को बना डाला ‘छोटा आइलैंड’, जानें किरण कुमारी राजपूत की आपदा से अवसर की कहानी
गांव वालों द्वारा इस परेशानी की सूचना क्षेत्र के विधायक सांसद और उच्च अधिकारी को भी दी गयी थी। लोगों ने बताया कि यह रेलवे की समस्या है। सरकार द्वारा काफी बजट खर्च किया जाता है। जब तक सरकार नहीं चाहेगी तब तक कुछ नहीं होगा। आखिर हम लोग कब तक झेलते रहे। कई बार धरना प्रदर्शन भी किया। बस कह दिया जाता है कि सही किया जाएगा लेकिन आज तक बैरिकेड नहीं लगाया गया।
दोनों तरफ से विभाग द्वारा सड़क खुदवा रखी है। इस वजह से लोगों को 1 किलोमीटर का रास्ता घूमकर जाना पड़ता है। बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी होती है।
ये भी देखें – चित्रकूट : प्रतिबंध के बावजूद हो रहा पॉलिथीन का उपयोग
गाँव के प्रधान रामसूरत यादव कहते हैं, मामले को लेकर उन्होंने भी गांव वालों के साथ आवाज़ उठाई थी। इसके लिए उन्होंने विधायक और सांसद को भी पत्र लिखा है। कहते हैं कि जब तक समस्या सही नहीं होगी, वह पत्र देते रहेंगे।
चोलापुर क्षेत्र के विधायक त्रिभुवन राम ने खबर लहरिया से बातचीत में बताया, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। हालांकि, इस बारे में वह लिखित में आगे मंत्रियों तक पहुंचाएंगे। जैसे ही योजना में आएगा, काम चालू करा दिया जाएगा।
ये भी देखें – महोबा के अर्जुन बांध में इस समय दिख रही झरने-सी खूबसूरती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’