खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी : 70 साल की बुज़ुर्ग महिला रोज़ खाती हैं 500 ग्राम बालू

वाराणसी : 70 साल की बुज़ुर्ग महिला रोज़ खाती हैं 500 ग्राम बालू

खाते वक्त अगर कंकड़ का एक भी दाना मुंह में पड़ जाता है तो पूरे मुंह का स्वाद खराब हो जाता है लेकिन वाराणसी जिले की कुसमावती हर दिन एक पाव से आधा किलो तक बालू खाती है। बालू का सोंधापन इनको अपनी लत में इस कदर जकड़ रखा है कि अगर वह बालू न खाएं तो उन्हें नींद नहीं आती।

varanasi news, old woman kusmawati eat 500 gram of sand everyday

                                                                                            कुसमावती 14 साल की उम्र से बालू खा रहीं हैं

कुसमावती की माने तो 14 साल की उम्र से किसी वैद्य के कहने पर कंडे की राख खाना शुरू किया था जो धीरे-धीरे बालू में बदल गया है। और अब भी 70 वर्ष की उम्र में भी ऐसी लत लगी है कि सुबह चाहे नाश्ता भले न करती हों, लेकिन समय से बालू जरूर खाती हैं। आश्चर्य की बात है की डाक्टरों के चेकअप के बाद पता चला था की वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

ये भी देखें – वाराणसी : महिला पंचर मैकेनिक शकुंतला के बारे में जानें

बेहतर स्वास्थ्य के लिए जानी जाती हैं कुसमावती

varanasi news, old woman kusmawati eat 500 gram of sand everyday

कुसमावती की पड़ोसी ने बताया कि कुसमावती कभी बीमार नहीं पड़ती। दिनभर काम करती रहती हैं। जानवरों को चारा-पानी देना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। बालू खाने का तरीका भी अनोखा है। बहुत अच्छे से बालू को धोती हैं फिर सुखाती हैं फिर खाती हैं। बालू की कई सारी हाड़ियाँ हैं जिसमें भरकर रखती हैं और दिन में जब भी उनका मन होता है खाती रहती हैं।

डॉक्टर आरबी यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर का कहना है कि बालू खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। इतना दिनों से खाकर भी वह बीमार नहीं हिन तो गर्व की बात है, लेकिन आने वाली पीढ़ियों के लिए मैं कहना चाहूंगा कि वह कोई भी बालू, मिट्टी या राख न खाएं। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

बीबीसी की 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मनोरोग चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय गुप्ता का मानना है, “यह “पाइका” नाम की बीमारी का ही रूप है जिसमें न खाने वाली चीज़ें भी इंसान खाने लगता है। वह बीमार नहीं होतीं तो शायद इसलिए क्योंकि बालू के ज़रिए वह अपने शरीर में किसी कमी को पूरा करती हैं।” उन्होंने ये भी बताया कि चिकित्सीय तौर पर बालू खाने की लत से शरीर को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।

ये भी देखें – चित्रकूट: मुझे गर्व है कि मैं एक दलित महिला हैंडपंप मैकेनिक हूं

पाइका और उसके लक्षण

पाइका एक तरह का विकार यानी डिसॉर्डर है। पाइका से ग्रसित व्यक्ति कुछ भी खाते हैं, खासकर के वे ऐसी चीजें खाते हैं जिसमें किसी भी तरह का कोई पोषक तत्व नहीं होता है। इस डिसॉर्डर में व्यक्ति बर्फ, मेटल, मिट्टी, सूखे पेंट या अन्य खतरनाक वस्तु खाने लगते हैं। जिससे व्यक्ति के शरीर में जहर फैलने या नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है।

अक्सर पाइका बच्चों और गर्भवती महिलाओं में ज्यादा देखा गया है। अमूमन पाइका डिसॉर्डर कुछ समय के लिए ही होता है। वहीं, जो मानसिक रुप से अक्षम व्यक्ति हैं उनमें भी पाइका की शिकायत पाई गई है।

इन खाद्य पदार्थों को खाने से हो सकती है यह कमी

– आयरन की कमी
– एनीमिया यानी खून की कमी (anemia)
– कब्ज़ या दस्त की समस्या
– मिट्टी खाने से आंतों में संक्रमण, क्योंकि इसमें परजीवी या संक्रमण हो सकते हैं।

( नोट- किसी भी व्यक्ति को मिट्टी, राख, चॉक या बालू खाने की आदत है तो उन्हें डॉक्टर को दिखाना चाहिए। समय से इलाज होने पर परेशानियों और साइड इफेक्ट्स का खतरा कम हो जाएगा।)

ये भी देखें – सावित्री जिंदल बनी भारत की सबसे अमीर महिला, जानें कौन है सावित्री जिंदल?

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke