वाराणसी जिले में चांदमारी स्थित विमलानंद सरस्वती नागा बाबा आश्रम में ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाराणसी जिले से आये कई ज़रूरतमंद लोगों को एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज शर्मा और गायत्री शक्ति पीठ नगवा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एंव सर्जन डॉ. रोहित गुप्ता द्वारा गर्म कम्बल बांटा गया।
ये भी देखें – यूपी : भीषण ठंड से पड़ रहा हार्ट अटैक, 25 लोगों की गयी जान, डॉक्टर ने खून जमने की भी बताई वजह
विमलानंद नागा बाबा आश्रम के सदस्य, बृजेश चौहान ने खबर लहरिया को बताया कि यहाँ पर आये लगभग 200 लोगों को कम्बल बांटे गए हैं। आगे यह भी बताया कि यह कार्यक्रम शहर के कई भागों में लगभग पूरी ठण्ड चलेगा।
ये भी देखें – ठंड में खुद को बचाएं या फसल? गलन भरी ठंड में अन्ना मवेशियों से रखवाली | द कविता शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’