नाबालिग बाज़ार से घर वापस आ रही थी। तेज़ बारिश भी हो रही थी। ऐसे में रास्ते पर चलते एक ऑटो वाले ने गाड़ी रोकते हुए उसे ऑटो में बैठने में कहा। वो बैठ गयी। ऑटो कुछ दूर आगे बढ़ा और ऑटो वाला नाबालिग के साथ छेड़खानी करने लगा। वह चिल्लाने लगी तो ऑटो वाला उसे जान से मारने की धमकी देता है। उसे धमकाता है। वाराणसी जिले के जंसा थाने के अंतर्गत हुए इस मामले को 15 दिन से ज़्यादा बीत चुके हैं। ऑटो वाले पर नाबालिग द्वारा लगाए छेड़खानी के आरोप को लेकर अभी भी कार्यवाही में देरी देखी जा रही है। परिवार 15 दिनों से सिर्फ थाने के चक्कर काट रहा है।
ये भी देखें – बांदा : दहेज के लिए जान से मारने का लगा आरोप
आरोपी का नाम निजाम निषाद बताया गया। आरोपी नाबालिग के गाँव का ही रहने वाला है। परिवार ने थाने में मामले की तहरीर दी हुई है। बस कह दिया जाता है कि आज सुनवाई होगी, कल सुनवाई होगी। बस परिवार भटक रहा है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। (परिवार का बयान)
ये भी देखें – बाँदा : 4 वर्षीय नाबालिग ने पड़ोसी पर लगाया गलत काम का आरोप
जंसा थाने की सीओ डॉ. चारु द्विवेदी से खबर लहरिया ने इस बारे में ऑफ़ कैमरा बात की। उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच के आधार पर जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें – चित्रकूट : ट्रक ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’