दहेज़ की मांग करते हुए 4 माह की गर्भवती महिला को मारा-पीटा गया और फिर घर से बाहर निकाल दिया गया, ऐसा वाराणसी जिले की रहने वाली महिला का आरोप है। महिला ने बताया कि साल 2019 में हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान एक व्यक्ति से प्यार हुआ और उसके साथ शादी भी हुई। उस समय उन्होंने कोई दहेज मांग नहीं की थी लेकिन अब पति द्वारा उससे बुलेट गाड़ी की मांग की जा रही है और यह न देने पर उसे रखने से इंकार कर रहा है।
ये भी देखें – दहेज के लालच में ससुराल वाले गर्भवती महिला के साथ कर रहे हिंसा, आरोप
इस बारे में महिला ने चौबेपुर थाने में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। महिला ने आगे बताया कि जब वह घर गई थी, तब उसे अलग कर दिया गया था। अब उसके पति द्वारा उसके मायके वालो से 1 लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग की जा रही है।
चौबेपुर थाने की आईपीएस किरन यादव का कहना है कि मुकदमा दायर किया गया है और महिला के पति को थाने बुलाया गया है। उन्हें समझाया गया है। अभी अगर कुछ होगा तो पति पर तुरंत कार्यवाही भी की जाएगी।
ये भी देखें – अस्पतालों में चीरा लगाकर की जा रही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’