वाराणसी जिले में गंगा नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने को लेकरगंगा यात्रा जागरूकता रैली निकाली गई इस जागरूकता रैली ki तैयारी में संदहा के ग्राम प्रधान वीर बहादुर सिंह और बरियासनपुर प्रधान देवराज पटेल, महादेव महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह व बरियासनपुर इंटर कालेज सहयोग रहा
जिला वाराणासी में चिरईगांव ब्लाक दिनांक 28/1/2020से गंगा यात्रा संदहा रिंगरोड चौराहा कार्यक्रम स्थल पर सही समय से लगभग पांच घण्टे देर शाम को पहुँची।वाराणसी में डेढ़ किलो गांजे के साथ पकड़ा गया मोटरसाइकल चोर Varanasi इस रैली की शुरुआत बलिया से हुआं ये सैदपुर कैथी रजवाड़ी चौबेपुर से होते सदहा रिग रोड पर आया गगा यात्रा में जिसका समापन 31तारिख को इलाहाबाद में होगी शामिल मुख्यातिथि केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप साही राज्य मंत्री गिरीश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा आरपी कुशवाहा आदि का उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा मां गंगा को स्वच्छ करने का संकल्प प्रधान मंत्री मोदी ने लिया है।उसी के तहत गंगा को अविरल बनाने के लिए नमामि गंगे योजना अभियान चल जा रहा है।उसी अभियान का गंगा यात्रा एक अंग है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने भी गंगा निर्मलीकरण अभियान पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम के आयोजन में विकास विभाग पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों अधिकारी कर्मचारी लगे थे।कार्यक्रम को इस की तैयारी में संदहा के ग्राम प्रधान बीर बहादुर सिंह जेलर बरियासनपुर प्रधान देवराज पटेल महादेव महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह व बरियासनपुर इंटर कालेज का सक्रिय सहयोग रहा।वही देर से पहुँची रैली में जो बचें स्वागत के लिए खडे थे उनका कहना था की यै रैलिय दैर से आ रहा है इस लिए हमें भुख प्यास भी लगी है इसमें इंटर काले के सभी छात्रा मौजूद थी साथ इन्तजार कर रही थी रैली आने की इन लोगो का कहना है की हम गंगा नदी को साफ़ रखेंगे और दूसरे को भी बताएंगे की इसमें गन्दा नहीं डालना है और हम सब को मिल कर इसको साफ़ रखना होगा