खबर लहरिया जिला वैशाली : गांव वालों ने की ‘आंगनबाड़ी केंद्र’ की मांग

वैशाली : गांव वालों ने की ‘आंगनबाड़ी केंद्र’ की मांग

जिला वैशाली के ब्लॉक भगवानपुर के अंतर्गत आने वाले हुसैना खुर्द के वार्ड नंबर-6 में महा दलित टोला बस्ती में एक भी अंगनबाड़ी केंद्र ना होने की वजह से उनके बच्चे अशिक्षित होते जा रहे हैं। लोगों ने बताया जबसे यह बस्ती बनी है, तबसे एक भी अंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। इनके बच्चे ठीक से शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं क्योंकि स्कूल यहाँ से काफी दूर है। वहाँ जाने के लिए उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है, शिक्षा पर हर जाति के लोगों का पूरा अधिकार है लेकिन महा दलित टोला होने के कारण यहाँ पर न तो कोई अधिकारी आता है और न तो यहाँ पर कोई सुनवाई होती है।

हुसैना खुर्द में सिर्फ एक ही अंगनबाड़ी केंद्र है वह भी अल्पसंख्यक बस्ती पर चलता है। वह हमारे यहां से काफी दूर है। उन्हें नहर-नाला पार करके जाना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे हैं वह 2 किलोमीटर कैसे जा सकते हैं तो हमने इसके लिए बोला कि हमारे ही एरिया पर एक अंगनबाड़ी केंद्र होना चाहिए।

ये भी देखें – Caste Census : ‘BJP बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है’, जातिगत जनगणना के रोक पर लालू प्रसाद यादव ने कहा

यहाँ के वार्ड सचिव से बातचीत में पता चल कि उन्होंने डीएम को इस समस्या को लेकर पत्र भी भेज हैं लेकिन उन्हें अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर बस्ती में एक बार बैठक भी हो चुकी है जिसमें सारे अधिकारी आए थे लेकिन अभी तक इस बारे में आगे कुछ हो नहीं पाया है।

गांव वालों का कहना है कि अंगनबाड़ी केंद्र चला रही सेविका शाहिना परवीन से भी इस बात को बोला गया तो उन्होंने सीधा शब्दों का प्रयोग करते हुए बोला कि,’ हम छोटी कास्ट के लोगों को नहीं पढ़ाएंगे। हम सिर्फ अपने ही जात धर्म के लोगों को पढ़ाएंगे।’

इस मामले को लेकर हमारी रिपोर्टर बाल विकास कार्यालय दो बार जा चुकी है लेकिन वहाँ की अधिकारी से इस पर कोई बात नहीं हो पाई है ।

ये भी देखें – बांदा : ऊंची जाति का न होने की वजह से पूजा करने पर होती है पत्थरबाज़ी 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke