सीएम योगी द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम उनके पर बदल कर श्रद्धांजली प्रकट की गयी।
अयोध्या के प्रमुख चौराहा नया घाट का नाम बदलकर अब ‘सुर कोकिला लता मंगेश्वर चौराहा/ लता चौक’ रख दिया गया है। इसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 सितंबर को किया। सीएम योगी द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम उनके नाम पर बदल कर श्रद्धांजली प्रकट की गयी।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सुर साम्राज्ञी, ‘भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी की जयंती पर आज श्री अयोध्या जी में उनकी स्मृति में निर्मित ‘लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण हुआ। यह भव्य चौक लता दीदी व प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का निरंतर स्मरण कराता रहेगा। सभी को बधाई! ”
श्री अयोध्या जी दुनिया का सबसे सुंदर और वैभवशाली नगर बनेगा, इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए। pic.twitter.com/HMLGhhlqrv
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 28, 2022
बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक चौराहे का नाम लता मंगेशकर चौराहा रखने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें – लता मंगेशकर “भारत की नाइटिंगल” 1929 से 2022- पहले से आखिरी गीत तक का सफर
अयोध्या चौक के नामकरण पर पीएम ने प्रकट की खुशी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस तरह लता दीदी हमेशा नागरिक कर्तव्यों को लेकर बहुत सजग रहीं। वैसे ही ये चौक भी अयोध्या में रहने वाले लोगों को, अयोध्या आने वाले लोगों को कर्तव्यपरायणता की प्रेरणा देगा।”
अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, राम भारत के कण-कण में समाए हुए हैं: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/eCupxxWINs
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 28, 2022
7.9 करोड़ की लागत से बना है लता मंगेशकर चौक
लता मंगेशकर चौक का निर्माण 7.9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
स्मृति चौक पर शास्त्रीय वाद्य यंत्र को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही लता मंगेशकर के जीवन और उनके व्यक्तित्व को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि को भी स्थान दिया गया है। यह चौराहा इस बार दीपावली में आकर्षण का केंद्र रहेगा।
विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार ने तैयार की है वीणा
लता मंगेशकर की स्मृति में बनी वीणा की डिज़ाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार व पदम पुरस्कार विजेता राम वी सुतार ने तैयार किया है। पदम श्री पुरस्कार और मूर्तिकार राम वी सुतार ने फाइनल आर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा निर्मित 40 फुट लंबी 14 टन वजन वाली वीणा की खासियत के बारे में बताया कि इसमें मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की कलाकृति भरी हुई है। अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु लता मंगेशकर चौक पर मां सरस्वती के प्रतीक के रूप में वीणा लगे हुए लता मंगेशकर चौराहे का दर्शन करेंगे।
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – माहवारी को लेकर अंधविश्वास से वास्तविकता तक छोटी का सफ़र
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’