खबर लहरिया Blog लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर सीएम योगी ने अयोध्या में किया ‘लता चौक’ का उद्घाटन

लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर सीएम योगी ने अयोध्या में किया ‘लता चौक’ का उद्घाटन

सीएम योगी द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम उनके पर बदल कर श्रद्धांजली प्रकट की गयी।

uttar pradesh news, CM Yogi inaugurated 'Lata Chowk' in Ayodhya on the 93rd birth anniversary of Lata Mangeshkar

                                                               सीएम योगी ने लता चौक का किया उद्घाटन

अयोध्या के प्रमुख चौराहा नया घाट का नाम बदलकर अब ‘सुर कोकिला लता मंगेश्वर चौराहा/ लता चौक’ रख दिया गया है। इसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 सितंबर को किया। सीएम योगी द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम उनके नाम पर बदल कर श्रद्धांजली प्रकट की गयी।

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सुर साम्राज्ञी, ‘भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी की जयंती पर आज श्री अयोध्या जी में उनकी स्मृति में निर्मित ‘लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण हुआ। यह भव्य चौक लता दीदी व प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का निरंतर स्मरण कराता रहेगा। सभी को बधाई! ”

बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक चौराहे का नाम लता मंगेशकर चौराहा रखने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें – लता मंगेशकर “भारत की नाइटिंगल” 1929 से 2022- पहले से आखिरी गीत तक का सफर

अयोध्या चौक के नामकरण पर पीएम ने प्रकट की खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस तरह लता दीदी हमेशा नागरिक कर्तव्यों को लेकर बहुत सजग रहीं। वैसे ही ये चौक भी अयोध्या में रहने वाले लोगों को, अयोध्या आने वाले लोगों को कर्तव्यपरायणता की प्रेरणा देगा।”

 

7.9 करोड़ की लागत से बना है लता मंगेशकर चौक

uttar pradesh news, CM Yogi inaugurated 'Lata Chowk' in Ayodhya on the 93rd birth anniversary of Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर चौक का निर्माण 7.9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।

uttar pradesh news, CM Yogi inaugurated 'Lata Chowk' in Ayodhya on the 93rd birth anniversary of Lata Mangeshkar

स्मृति चौक पर शास्त्रीय वाद्य यंत्र को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही लता मंगेशकर के जीवन और उनके व्यक्तित्व को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि को भी स्थान दिया गया है। यह चौराहा इस बार दीपावली में आकर्षण का केंद्र रहेगा।

विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार ने तैयार की है वीणा

uttar pradesh news, CM Yogi inaugurated 'Lata Chowk' in Ayodhya on the 93rd birth anniversary of Lata Mangeshkar

लता चौक पर प्रसिद्ध कलाकार द्वारा बनाई गयी वीणा ( फोटो साभार – खबर लहरिया/ कुमकुम )

लता मंगेशकर की स्मृति में बनी वीणा की डिज़ाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार व पदम पुरस्कार विजेता राम वी सुतार ने तैयार किया है। पदम श्री पुरस्कार और मूर्तिकार राम वी सुतार ने फाइनल आर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा निर्मित 40 फुट लंबी 14 टन वजन वाली वीणा की खासियत के बारे में बताया कि इसमें मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की कलाकृति भरी हुई है। अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु लता मंगेशकर चौक पर मां सरस्वती के प्रतीक के रूप में वीणा लगे हुए लता मंगेशकर चौराहे का दर्शन करेंगे।

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – माहवारी को लेकर अंधविश्वास से वास्तविकता तक छोटी का सफ़र

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke