खबर लहरिया क्राइम महोबा: टीचर के घड़े से पानी पीने पर हुई दलित छात्रा की पिटाई, आरोप

महोबा: टीचर के घड़े से पानी पीने पर हुई दलित छात्रा की पिटाई, आरोप

जिला महोबा विकास खंड कबरई के गाँव छिकहरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छुआछूत का एक मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि स्कूल के सह अध्यापक ने घड़े से पानी पीने पर उसे पीटा है। कक्षा 7वीं की छात्रा मानवी का आरोप है कि स्कूल में टीचरों और छात्रों के लिए अलग-अलग पाने के मटके रखे हैं। जब एक मटके में पानी ख़तम हो गया तो उसने एक टीचर से इजाज़त लेकर अध्यापकों के घड़े से पानी निकालकर पी लिया। जब यह बात स्कूल के अध्यापक को पता चली, तो उन्होंने छात्रा को पीटा।

ये भी देखें – जब जाति के नाम पर हिंसा नहीं होती तो दलित होने पर जातिगत हिंसा व हत्यायें…..क्यों?

छात्रा का कहना है कि क्योंकि वो दलित है, इसलिए उसके साथ ऐसा भेदभाव हुआ है, जबकि सामन्य जाति के बच्चे भी उसी घड़े से पानी पीते हैं, लेकिन उन्हें कभी कुछ नहीं कहा जाता।

वहीं आरोपी अध्यापक कल्याण सिंह का कहना है कि क्यूंकि छात्रा ने मटके में हाँथ डाल दिया था इसलिए उसे स्वच्छता को लेकर थोड़ी से डांट पड़ी थी। कल्याण सिंह की मानें तो छात्रा को किसी ने बहका दिया है, इसलिए वो ऐसे इलज़ाम लगा रही है।

ये भी देखें – जातिगत हिंसा व भेदभाव : छोटी जाति के नाम पर होती प्रताड़ना

महोबा सीओ सदर पुलिस रामप्रवेश राय और बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है, और जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें –

दलित हूँ तो क्या सामाजिक पर्व में नहीं जा सकती ?

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke