जिला रामपुर की तहसील मिलक के अंतर्गत ग्राम नवदिया में हजरत जमील अहमद उर्फ मटरू शाह मस्तान रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह मौजूद है। यह दरगाह हिन्द-मुस्लिम के बीच के भाईचारे की एक जीती जागती मिसाल है।
बता दें कि इस दरगाह को ज़मीन दान की थी मिलक के रहने वाले प्रदीप कुमार शर्मा ने। उनका कहना है कि समाज की सेवा का दर्जा धर्म और जाति से कहीं ऊपर है। दरगाह कमेटी के सदस्य बताते हैं कि इस दरगाह पर हर धर्म के लोग बिना किसी झिझक के आते हैं और सभी लोग कौमी एकता के साथ यहाँ मिलते जुलते हैं।
जहाँ एक तरफ़ आज देश में धर्म की दुहाई कोने-कोने में दी जा रही है, कहीं अज़ान तो कहीं मंदिर की घंटियों को लेकर बवाल मचे हुए हैं। ऐसे में रामपुर के छोटे से कसबे में मौजूद ये दरगाह एकता की प्रतीक बन कर उभरी है।
ये भी देखें :
पितृसत्ता की वजह से महिला ने 36 साल पुरुष के वेश में जीया अपना जीवन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें