कार्डियोलॉजी संस्थान के कंट्रोल रूम के अनुसार वीरवार, 5 जनवरी को इमरजेंसी व ओपीडी में 723 हृदय रोगी आये। इनमें से 41 मरीज़ों की हालत बेहद गंभीर थी जिन्हें भर्ती किया गया। वहीं गंभीर हालत में इलाज करा रहे सात हृदय रोगियों की ठंड की वजह से मौत हो गयी। वहीं इसके अलावा 15 मरीज़ों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था।
ठंड इतनी ज़्यादा बढ़ गयी है कि शीत लहर की चपेट में आने से यूपी के कानपूर में 5 जनवरी 2023 को ठंड व हार्ट अटैक से 25 लोगों की मौत हो गयी है। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के डॉक्टरों के मुताबिक ठंड में अचानक रक्त चाप बढ़ने और खून जमने की वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक हो रहा है। यही मौत की प्राथमिक वजह बताई जा रही है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि यूपी में 7 जनवरी 2023 तक घने कोहरे व शीत लहर के साथ भीषण ठण्ड की उम्मीद है।
टाइम्स नाउ न्यूज़ की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 25 लोगों में से 17 लोगों ने चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
ये भी देखें – बिहार : ठण्ड में ठिठुरती बकरियां, नहीं मिला पशु शेड | KhabarLahariya
इमरजेंसी-ओपीडी में आये 723 हृदय रोगी
कार्डियोलॉजी संस्थान के कंट्रोल रूम के अनुसार वीरवार, 5 जनवरी को इमरजेंसी व ओपीडी में 723 हृदय रोगी आये। इनमें से 41 मरीज़ों की हालत बेहद गंभीर थी जिन्हें भर्ती किया गया। वहीं गंभीर हालत में इलाज करा रहे सात हृदय रोगियों की ठंड की वजह से मौत हो गयी। वहीं इसके अलावा 15 मरीज़ों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था।
ठंड से किसी को भी पड़ सकता है दिल का दौरा
लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एक फैकल्टी सदस्य ने बताया कि , “इस ठंड के मौसम में दिल के दौरा पड़ना सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं हैं। हमारे पास ऐसे मामले भी हैं जिसमें किशोरों को भी दिल का दौरा पड़ा है। हर कोई चाहें वह किसी भी उम्र का क्यों न हो, उन्हें जितना हो सके घर के अंदर और गर्म रहने की ज़रूरत है।”
ये भी देखिये : हमीरपुर : सर्दी हो या गर्मी, इन जूतों की हमेशा बनीं रहती है चमक
झाँसी में सबसे ठंडा दिन किया गया दर्ज़
हम देख रहे हैं कि दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत और बुंदेलखंड में शीत लहर का प्रकोप ज़ारी है। लोग रज़ाई और आग का सहारा लेकर अपना गुज़ारा कर रहे हैं। जो परिवार आर्थिक रूप से मज़बूत हैं वह अपने घरों में हीटर की सहायता से शरीर गला देने वाली सर्दी से बच रहे हैं। वहीं गरीब परिवार व मज़दूर इस कड़ाके की ठण्ड में मज़दूरी में लगे हुए हैं। उनके लिए सड़कों पर जल रही आग और खेतों के मेड़ में जल रही आग ही शरीर को गर्माहट देने का सहारा है।
द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के लखनऊ में वीरवार 5 जनवरी 2023 को सबसे ज़्यादा ठण्ड का तापमान रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ व झाँसी का अधिकतम व न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं फतेहपुर व नजीबाबाद में 4 डिग्री, कानपूर में 4.4 डिग्री और मुज़फ्फरनगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया।
वहीं 3 जनवरी 2023 की रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी के लखनऊ में 12 सालों के मुकाबले में सबसे ज़्यादा ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया था। अब तक का सबसे कम व अधिकतम तापमान 17 जनवरी 2003 को रिकॉर्ड किया था, जब तापमान गिरकर 10.2 डिग्री सेल्सियस हो गया था। कानपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 10.2 और 3.6 डिग्री सेल्सियस था जिसमें यह देखा गया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ कुछ खासा अच्छी स्थिति में नज़र नहीं आ रही थी।
लोगों ने बताया कि धूप भी गुम सी हो गयी है। बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। लोगों का मानना है कि आने वाले चार दिनों या मकर संक्रांति तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
इस बार की शीत लहर सिर्फ शरीर नहीं गला रही बल्कि वह लोगों की जान भी ले रही है। ऐसे में लोगों से जितना हो सके अपने घरों के अंदर रहने व खुद को जितना हो सके गर्म रहने की सलाह दी जा रही है।
ये भी देखें – बागपत : भारत जोड़ो यात्रा में किसानों ने खुलकर बतायीं अपनी समस्याएं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’