खबर लहरिया Blog बाँदा : ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार 3 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी ड्राइवर फरार

बाँदा : ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार 3 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी ड्राइवर फरार

महिला बाँदा कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्विद्यालय में लखनऊ के गोमतीनगर में ज्युनियर क्लर्क थीं।

Banda news, Truck rammed a woman and dragged her for 3 km, the accused driver absconded

                                              फोटो साभार – सोशल मीडिया

बाँदा जिले में एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद महिला की स्कूटी व उसका शरीर दोनों ही ट्रक में फंस गया। इसके बाद ट्रक महिला को 3 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया जिसके बाद महिला की मौत हो गयी। घटना 4 जनवरी 2023 जिले के मवई जगह की है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम पुष्पा सिंह (35 वर्षीय) है व घटना शाम 6 बजे की है। घटना में शामिल आरोपी ड्राइवर फिलहाल फरार है। वहीं जानकारी यह भी है कि घटना को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था।

यह घटना दिल्ली के कंझावला मामले से मेल खाती है जिसमें 31 दिसंबर-1 जनवरी के बीच रात को सुल्तानपुरी, कंझावला इलाके में 20 वर्षीय अंजलि की मौत हो गयी थी। मामले में आरोपी कार सवारों द्वारा युवती को 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था। द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में 7 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश ज़ारी है।

ये भी देखें – सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 4 महीने बाद भी नहीं हुई कार्यवाही। जासूस या जर्नलिस्ट

यह है पूरा मामला

कबरई से गिट्टी लाद कर जा रहे ट्रक ने कृषि विवि गेट पर महिला क्लर्क पुष्पा सिंह को टक्कर मारी। जब ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी तो उसके बाद घर्षण की वजह से कुछ आगे चलने के बाद ट्रक में आग लग गयी। ट्रक में आग लगने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। महिला बाँदा कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्विद्यालय में लखनऊ के गोमतीनगर में ज्युनियर क्लर्क थीं।

मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। जब आग पर काबू पाया गया तो महिला के शव की तलाश शुरू की गयी लेकिन ट्रक से कई किलोमीटर तक शरीर को घसीटे जाने के कारण महिला के शव की जगह सिर्फ कुछ हाड़-मांस ही बचा हुआ मिला।

मिली जानकारी के अनुसार, मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची थी व आग को बुझाया गया था। मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश ज़ारी है।

दिल्ली के कंझावले में हुए मामले में तो अभी भी कई खुलासे हो रहे हैं वहीं अगर बांदा में हुए मामले की बात की जाए तो पुलिस अभी आरोपी को पकड़ नहीं पायी है।

ये भी देखें – “शादी के बाद भी बेटी, बेटी ही रहती है” – कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke