नरैनी विधानसभा का गांव महुई में राजनीतिक माहौल त्रिकोणीय है। यहां बसपा का ज़्यादा बोलबाला है। वहीं कांग्रेस की यहां कोई पकड़ नहीं है।
बांदा: नरैनी विधानसभा का गांव महुई में राजनीतिक माहौल त्रिकोणीय है। सपा, बसपा और बीजेपी दल के वोटरों में सबसे ज़्यादा बसपा के वोटर हैं। यहां पर कांग्रेस पार्टी का नामोनिशान नहीं है। लगभग पन्द्रह सौ वोटर यहां से इन तीनों पार्टियों के लिए वोट करेंगे।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीएसपी ने 5वें और AIMIM ने आठवें चरण की सूची की ज़ारी
बसपा के हैं ज़्यादा वोटर
राजेन्द्र कुशवाहा कहते हैं कि बसपा के वोट रज़्यादा हैं। 30 परसेंट में बैकवर्ड और 10 परसेंट जनरल है। मतलब कि लगभग 60 परसेंट बसपा के वोटर है। इस विधानसभा से बसपा से गयाचरन दिनकर उम्मीदवार हैं जो बसपा सरकार के समय में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वह खुद अभी स्पष्ट नहीं बता सकते कि वह किसको वोट करें। उम्मीदवार चाहें जो हो, वह व्यवहारिक होना चाहिए। यह देखा गया कि उनका झुकाव कहीं न कहीं बसपा प्रत्याशी गया चरण दिनकर की तरफ था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में 4 विधानसभा सीटें हैं। इनमें नरैनी विधानसभा 2012 में सुरक्षित सीट घोषित हो गई थी। जब यह सीट सुरक्षित घोषित हुई थी तभी गया चरण दिनकर इस सीट से चुनाव लड़ कर विजयी हुए थे। इसके पहले भी इस सीट पर बसपा का दबदबा रहा है। 1991 में बीजेपी के रमेश चंद्र द्विवेदी ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2017 में मोदी लहर के चलते बीजेपी को दोबारा जीत नसीब हुई। इसके पूर्व 2002 में बसपा के डॉ सुरेंद्र पाल वर्मा, 2007 में पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी ने बसपा का नीला परचम फहराया था।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : सपा ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी, बीएसपी के नामी नेता भी सपा में हुए शामिल
क्या कहतें हैं गाँव के लोग
गांव के उमाशंकर वाजपेई कहते हैं कि उनके गांव का मुद्दा, बाघन नदी पर पुल बनने की मांग बहुत सालों से चली आ रही है। पूर्व की सरकारों ने यहां पर कुछ नहीं किया लेकिन कहते हैं कि अब पास हो गया है पर बनना अब भी बाकी हैं। उन्होंने उम्मीदवारों के चेहरे तक नहीं देखे लेकिन उनको उम्मीदवारों से कोई लेना देना नहीं है। वह पार्टी को जिताएंगे। वह बीजेपी के समर्थक हैं।
सुरेश द्विवेदी कहते हैं कि योगी की सरकार बढ़िया काम कर रही है। राशन मिल रहा है जिसमें नमक, चावल, तेल सब दे रही है। चोरी डकैती खत्म हो गई है। वह चाहते हैं कि दोबारा से योगी सरकार बन जाए।
इस खबर की रिपोर्टिंग मीरा देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : आप पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी, कहा जीतें तो मुफ़्त होगी बिजली
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)