हाल ही उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्र बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसमें से बुंदेलखंड के कई इलाकों में आज तक बाढ़ के कारण लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। निजी सामान, घर-मकान के साथ-साथ कई किसानों की फसलें और खेत भी बाढ़ के प्रकोप से बच नहीं पायीं। और पानी के बढ़ते स्तर ने फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हमने हाल ही यूपी के कुछ ज़िलों में जाकर किसानों से बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसलों के बारे में जानकारी लेनी चाही।बांदा के पैलानी डेरा गाँव के किसान ख़राब हुई फसल को लेकर काफी परेशान हैं। आइये जानते हैं इन्हीं किसानों से इस बारे में।
उधर चित्रकूट ज़िले के गाँव सेसासुबकरा में लोगों के खेत बाढ़ के कारण नष्ट हो गए हैं, और महीनों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। वाराणसी के मुस्तफाबाद गाँव में भी किसान बाढ़ में नष्ट हुई फसलों को लेकर परेशान हैं। कई बार मुआवज़े की मांग करने के बावजूद भी इन लोगों की अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ये भी देखें:
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)