अयोध्या : शौचालय को बने 5 साल भी नहीं हुए और उसके दरवाज़े व पानी की टोटी सब टूट गए हैं। यह शौचालय ब्लॉक मया कस्बा गोसाईगंज का है। लोगों के अनुसार, शौचालय का सारा कूड़ा व गंदा पानी बाहर सड़क किनारे इकठ्ठा हो जाता है। इससे राहगीरों को परेशानी होती है। गंदगी की वजह से लोग बीमार हो रहें हैं। सफाई भी छह महीने में एक बार होती है। वह भी बस नाम के लिए।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : क़र्ज़ लेकर बनवाया शौचालय, नहीं मिली क़िस्त
शौचालय की हालत खराब होने से लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है। बता दें, यह शौचालय डूडा विभाग द्वारा लगभग 5 लाख कीमत से बनवाया गया था। इसके बावजूद भी यह शौचालय अब जनता के उपयोग में नहीं आ रहा है।
ये भी देखें – महोबा : डिलीवरी के दौरान गभर्वती महिला की गई जान -परिवार का आरोप
गोशाईगंज के खुशीराम चौहान, सहायक, नगर पंचायत का कहना है कि उनके पास शौचालय की समस्या को लेकर कोई लिखित या मौखिक तौर पर शिकायत नहीं आई है। अगर आती है तो वह आगे कार्यवाही करेंगे। इसके आलावा वह जाकर देखेंगे की शौचालय की सफाई क्यों नहीं हो रही है।
ये भी देखें – चित्रकूट: अर्ध निर्मित घर पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर