खबर लहरिया चित्रकूट खोया धन ख़ुशी देता है, पर चित्रकूट जिले को तो सर में दर्द दे रहा है

खोया धन ख़ुशी देता है, पर चित्रकूट जिले को तो सर में दर्द दे रहा है

नोटबंदी के दो साल

कालेधन के खिलाफ सरकार ने दो साल पहले कड़ा कानून बनाया है। नोटबंदी जैसा फैसला सरकार ने कालाधन रोकने के लिए लिया था। जिसके चलते विदेशों में भी कालेधन पर समझौता किया गया है। पिछले ढाई साल में सवा लाख करोड़ रूपए का कला धन मिला है। आतंकवाद, कालाधन, जाली नोट और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। पर वहीँ कई लोगों को नोटबंदी के दो साल पूरे होने की बावजूद भी आज भी कई परेशानियाँ हो रही हैं।

8 नवम्वर 2018, जिला चित्रकूट

चित्रकूट ज़िले के शीतलपुर तरौहाँ गॉंव में लोग आज भी पुराने नोटों की वजह से काफी परेशान है।
उनका कहना है कि सरकार को हर 3 महीने में हम जैसे लोगों के लिए बैंक में पुराने नोट जमा कराने की सुविधा प्राप्त करानी चाहिए। क्योकि उनके पास जो अब पुराने सही नोट पड़े हैं वो अब किसी भी काम के नहीं हैं। लोगों का कहना है कि अगर सरकार द्वारा उन्हें एक और मौका दिया जाता तो आज उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।