खबर लहरिया औरतें काम पर सशक्तिकरण की मिसाल हैं वाराणसी जिले की मीरा

सशक्तिकरण की मिसाल हैं वाराणसी जिले की मीरा

8 नवम्वर 2018, जिला वाराणसी, लोकल हीरो, hindi news

वाराणसी ज़िले के गॉंव पुरनपटी की महिला मीरा जिन्हें वहां की लोकल हीरो समझा जा रहा है वो 3 साल से सगड़ी चलाकर अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं।
उनकी सोच है कि महिलाओं को भी पुरुषों के मुकाबले में वो सब काम करने चाहिए, जिसके उन्हें काबिल नहीं समझा जाता है। और उन्हें कभी पुरुषों से कम समझकर उनके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।
वो चौबेपुर से लेकर बनारस तक सगड़ी चलाती हैं। बाल-बच्चे न होने के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है कि इस उम्र में भी वो काम करना नहीं छोड़ेंगी। वो सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक काम करती हैं।