सारण के जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने बताया कि शराब पीने से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई और जबकि एक का इलाज चल रहा है। यह घटना मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की बताई जा रही है जो सीवान जिले के भगवानपुर हाट और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की सीमा पर है।
बिहार के सीवान और सारण जिलों में अवैध शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। एसपी सीवान अमितेश कुमार जिला प्रशासन के अनुसार बिहार के सीवान में शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। अन्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार छपरा सीवान के 16 गांव में शराब पीने से 27 की मौत हुई। इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई और 3 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शराब पीने से कई लोग गंभीर हालत में हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है। इस घटना की जाँच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
बिहार में शराब पर रोक लगने के बाद भी अवैध तरीके से शराब का व्यापार आज भी चालू है जिससे कई लोगों की जान जा रही है। हालाँकि मौत के जो आंकड़े सीवान और सारण को लेकर है, उनकी मौत शराब पीने से ही हुई है इसकी पुस्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये तस्वीर साफ होगी।
सीवान में बढ़ रहे मौत के आंकड़े
सीवान जिले में हुई मौत के आँकड़े बढ़ते ही जा रहे है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहीं ये आँकड़े 30 है तो कहीं 27, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर कल बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:30 बजे से कौडिया एवं माघर के आसपास कुछ लोगों के बीमार एवं मौत की सूचना मिली थी। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कुल चार लोगों की मौत हुई और अन्य बीमार लोगों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल सीवान में भर्ती करवाया गया। सोशल मीडिया X पर इस अस्पताल का वीडियो सामने आया।
बिहार के छपरा-सिवान में जहरीली शराब से 30 से अधिक लोगों की मौत की खबर … #Bihar #siwan #Chhapra pic.twitter.com/wSLFFWoE7P
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) October 17, 2024
इसके बाद शाम तक सिविल सर्जन की ओर से जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 38 व्यक्ति बीमार हुए, जिनमें से 25 का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। चार को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि अप्रैल 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में शराब को बेचने और उसका सेवन करने पर रोक लगा दिया था।
सारण में शराब पीने से 2 की मौत
सारण के जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने बताया कि शराब पीने से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई और जबकि एक का इलाज चल रहा है। यह घटना मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की बताई जा रही है जो सीवान जिले के भगवानपुर हाट और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की सीमा पर है। इसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।
बिहार | सारण जिले के मसरख थाना अंतर्गत ब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 2 अन्य का इलाज चल रहा है। इस मामले में केस दर्ज कर 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गई है, ताकि अन्य… pic.twitter.com/L7F3fZgrIa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2022 में बिहार के सारण जिले में अवैध शराब पीने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना बिहार राज्य में सबसे बड़ी शराब की घटना थी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’