बाँदा जिले के जसपुरा ब्लॉक के गाँव कानाखेड़ा के किसानों का आरोप है कि, कम वोल्टेज की वजह से ट्यूबवेल बंद पड़ा है। जिसकी वजह से किसानों को खेती करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पैलानी तहसील में 12 नवम्बर 2020 को बिजली को लेकर ज्ञापन देकर एस डिएम से की मांग l किसानों की मांग है, की हमारे टयूबेल को चालु किया जाए |
इसे भी पढ़े : बाँदा: कम वोल्टेज की वजह से ट्यूबवेल बंद, किसानों को हो रही सिंचाई में समस्या
सिंचाई का समय चल रहा है, सारे काम इस समय रुका हुआ है , हम लोग काफी परेशान है l किसानों का कहना है कि वोल्टेज कम होने के कारण टयूबेल पानी नहीं उठा पा रहा इसलिए किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही हैl इस समय किसानों के सैकड़ों बीघा खेत सूखे पड़े है | अगर हमारी समस्या को अनदेखी की जाए रही है, तो हम सड़कों पर धरना प्रदर्शन करेंगे , और बिजली पावर हाउस में घेराव करेंगे, वहां पर ताला डाल देंगे, ज्ञापन देने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है |
इसे भी पढ़े : किसान ने सूखे के कारण ट्यूबवेल का पानी नदी में डाला: महोबा
इस मामले में पैलानी एस.डीएम राम कुमार का कहना है कि उनके विवादित अधिकारी को एप्लीकेशन पहुंचा दी गई है, और इस मामले में एशियन से बात हुई है, उनका कहना है कि, हम 24 घंटे बिजली नहीं दे पाएंगे, 8 घंटे के लिए दी जायेगी l अगर पूरी तरह से बिजली दिया जायेगा तो ओवरलोड होकर ट्रांसफार्मर फुक जायेग, इस कारण से दो भाग में बिजली दी जाएगी |