बांदा जिला के ग्राम पंचायत अमलोर खदान नंबर 7 में अवैध रूप से बालू से भरे ट्रक किसानों की बवाई खेतों से निकाले जा रहे हैं। इससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है। किसानों द्वारा एप्लीकेशन देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें – बालू खनन से बागेन नदी और उसकी सहायक नदियों का अस्तित्व अब गायब होने की कगार पर
मजबूरी में आज दर्जनों किसान ने पैलानी तहसील पहुंचकर एसडीम को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। किसानों ने कई बार पैलानी तहसील में ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी पर किसानों को झूठे आश्वासन देकर उनको भगा दिया जाता। इसी वजह से 30 नवंबर 2021 को उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
इस मामले में पैलानी की एसडीएम सुरभि शर्मा ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया है कि वह खुद मौके पर जाकर करेंगी। अगर किसानों के खेतों से अवैध तरीके से बालू से भरे ट्रक निकाले जा रहे हैं और अगर ऐसा जांच में मिलता है तो बालू माफिया के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : बाँदा जिले में बालू माफिया की जड़े मज़बूत, हर साल बढ़ते अवैध खनन के मामले
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)