खबर लहरिया Blog सूरत:सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला 15 मजदूरों की हुई मौत

सूरत:सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला 15 मजदूरों की हुई मौत

Truck crushed migrant laborers sleeping on the roadside 15 workers died

गुजरात के सूरत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी की रात सड़क किनारे सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। ये दर्नाक हादसा सूरत के कोसांबा गांव के कीम रोड पर हुआ। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान के बताये जा रहे हैं। 

मज़दूरों के मौत का डाटा होने से सरकार ने किया इंकार, उठा केंद्र और राज्य पर सवाल 

ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा 

Truck crushed migrant laborers sleeping on the roadside 15 workers died

समाचार पत्रों के मुताबिक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रक चालक ने स्टियरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया और यह फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। जिससे लोगों  की मौत हो गई। घटना में एक छह महीने की बच्ची को बचा लिया गया है लेकिन उसके माता-पिता की मौत हो गई है। सभी मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के मूल निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रवासी मजदूरो से सम्बंधित  लेख पढने के लिए  पर क्लिक करें 

पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा है, ‘सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं। मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों।’ साथ ही उन्होंने घोषणा की कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।