खबर लहरिया Blog अर्नब गोस्वामी और बार्क के पार्थो दासगुप्ता की गुप्त बातचीत हुई वायरल, 29 जनवरी तक कोई सुनवाई नहीं

अर्नब गोस्वामी और बार्क के पार्थो दासगुप्ता की गुप्त बातचीत हुई वायरल, 29 जनवरी तक कोई सुनवाई नहीं

Secret conversation between RNB Goswami and Partho Dasgupta of Bark went viral

रिपब्लिक टीवी के प्रमुख संपादक अर्नब गोस्वामी और बार्क यानी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउन्सिल के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता से जुड़े टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है। जिसमें अर्नब गोस्वामी और पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई व्हाट्सएप्प बातचीत के सौ से अधिक पन्ने सोशल मीडिया पर 15 जनवरी को सामने आने के बाद से ही वायरल हो रहे हैं। बता दें कि बार्क टीवी चैनलों की रेटिंग ज़ारी करने वाली एजेंसी है। 

कांग्रेस प्रवक्तता ने कहा : बीजेपी दे जवाब

बातों के बाहर आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोल दिया। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि अब यह साफ हो गया है कि टीआरपी घोटाले में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार का भी हाथ है। सावंत ने मांग की कि अब बीजेपी को इस मामले में सफाई देनी होगी। हालांकि, अभी तक दोनों के बीच व्हाट्सएप्प पर हुई बातचीत के मामले की जांच नहीं कि गयी है।

कई पार्टियों ने की शिकायत दर्ज़

Secret conversation between RNB Goswami and Partho Dasgupta of Bark went viral

कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने अर्नब और पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई व्हाट्सएप्प चैट के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। कांग्रेस, त्रिणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने पूरे मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति जांच की मांग की है।

व्हाट्सएप्प चैट में सामने आए, समर्थन और हमलों से जुड़ी बातें

Secret conversation between RNB Goswami and Partho Dasgupta of Bark went viral

व्हाट्सएप्प स्क्रीनशॉट्स में गोस्वामी और दासगुप्ता समाचार नेटवर्कों, पत्रकारों, राजनेताओं और टीआरपी के बारें में बात करते हुए पाए गए। साथ ही इसमें केंद्र सरकार के मंत्रियों का समर्थन करने, बालाकोट एयर स्ट्राइक से तीन दिन पहले किसी बड़ी स्ट्राइक का भी जिक्र किया गया ।

इन वायरल व्हाट्सएप्प चैट्स में अर्नब गोस्वामी 23 फरवरी, 2019 को तत्कालीन बार्क सीईओ पार्थ दासगुप्ता से कहते हैं कि ‘कुछ बड़ा’ होने वाला है, जिसके बाद जब उनसे कहा गया कि क्या यह दाऊद के बारे में है तो वह जवाब देते हैं, ”नहीं सर, पाकिस्तान। इस बार कुछ अहम होने जा रहा है।” 

पार्थो दासगुप्ता अगले जवाब में स्ट्राइक का जिक्र करते हैं तो अर्नब कहते हैं, ”नॉर्मल स्ट्राइक से बड़ी स्ट्राइक होने वाली है और उसी समय कुछ कश्मीर में भी अहम होगा।” साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद 26 फरवरी को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों का खात्मा कर दिया था।

वहीं, 17 मई, 2017 को पार्थो दासगुप्ता और अर्नब गोस्वामी के बीच हुई कथित चैट में केंद्र सरकार के मंत्रियों का भी जिक्र किया गया। चैट के अनुसार, दासगुप्ता कहते हैं कि सभी तरह के राजनीतिक खेल की शुरुआत हो गई है, तो इसके जवाब में गोस्वामी कहते हैं, ”सभी मंत्री हमारे साथ हैं।” वहीं, एक न्यूज चैनल के संबंध में एक जगह दासगुप्ता कहते हैं कि एनबीए यानी न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को जाम कर दिया गया है और आपको पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय से मेरी मदद करनी होगी।

व्हाट्सएप बातचीत के कुछ अंश

कहा जा रहा है कि 25 मार्च, 2019 को पार्थो दासगुप्ता ने एक बेहद ही गुप्त बार्क पत्र अर्नब गोस्वामी को भेजा था। जिसमें कहा गया कि उन्होंने न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानी एनबीए को जाम कर दिया है। जानिए क्या लिखा है वायरल हो रहे व्हाट्सएप्प के स्क्रीनशॉट में :- 

पार्थो- रजत मेरे बाद जा रहा है, आपको पीएमओ के जरिए मेरी मदद करनी पड़ेगी।

अर्नब गोस्वामी-  देख लिया है और ऐसा ही होगा।

पार्थो- जब समय मिले लेटर पढ़ लीजिएगा।

अर्नब गोस्वामी – रजत की एंट्री नहीं होगी।

पार्थो – बिना कहे आपकी भी मदद की है।

अर्नब गोस्वामी- मैं कल दिल्ली में रहूंगा।

पार्थो – और दूसरों का भी जाम है।

अर्नब गोस्वामी – गुरुवार को पीएम से मुलाकात हो सकती है, पढ़ रहा हूं।

पार्थो – कृप्या किसी से कहिए कि रजत, एनबीए और ट्राई यानी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण हमें परेशान ना करे। ट्राई गलत सूचनाएं फैला रहा है। मैंने उस एडवरटाइजर की स्टोरी को लेकर भी बीजेपी की मदद की है औऱ एमआईबी यानी मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन बेस की भी मदद कई मुद्दों पर की है।

अर्नब गोस्वामी – मैं कुल सुबह 9 बजे उड़ान भरने से पहले या फिर उतरने के बाद आपको फोन करुंगा।

पार्थो – मैं पैरिस के लिए फ्लाइट पकड़ रहा हूं।

अर्नब गोस्वामी – ठीक, मुझे इसे हैंडल करने दीजिए।

पार्थो – मैं भारत के समयानुसार दोपहर 1 बजे लैंड करूंगा।

अर्नब गोस्वामी- मैं 2 बजे के आसपास आपको फोन ट्राई करूंगा।

पार्थो – हां, उसके बाद बात करते हैं…

प्रशांत भूषण ने अर्नब गोस्वामी पर कसा तंज

शुक्रवार, 15 जनवरी को व्हाट्सएप के चैट सामने आने के बाद से ही लगातार अर्नब गोस्वामी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं। अभी तक अर्नब, अर्नबगेट आदि जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हुए हजारों ट्वीट्स किए जा चुके हैं। वहीं,  जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने भी व्हाट्सएप्प चैट्स ट्वीट कर गोस्वामी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये कुछ अर्नब गोस्वामी और पूर्व बार्क सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स हैं। इससे पता चलता है कि सरकार में कितनी साजिशें हो रही हैं। कानून वाले देश में उन्हें (अर्नब) लंबी समय के लिए जेल होती।

अर्नब के खिलाफ 29 जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं: पुलिस

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार,15 जनवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि वह टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी और एआरजी यानी आउटलियर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ 29 जनवरी तक कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं करेगी। न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति मनीष पिटाले की पीठ ने मामले में हंसा रिसर्च ग्रुप कंपनी के कर्मचारियों को दी गई अंतरिम राहत भी 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया गया कि पूछताछ के लिए उन्हें सप्ताह में दो दिन से ज़्यादा नहीं बुलाया जाए। लेकिन यहां यह सवाल है कि मामले की संघीनता को देखते हुए जांच को इतने समय के लिए किस वजह से टाला गया है?