छतरपुर ब्लॉक के लवकुश नगर के ग्राम पाली पुरवा में ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का ट्रांसफार्मर 3 महीने से खराब है। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने इस बारे में लव कुश नगर में काफी बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ट्रांसफार्मर खराब है तो बिजली भी नहीं आ रही है। लोग पानी के लिए परेशान है। खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। जानवर प्यासे फिर रहे हैं और ग्रामीणों को भी पानी की समस्या हो रही है।
जब लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो वह लोग जिला कलेक्ट्रेट में 31 अगस्त को गए ताकि वहाँ पर सुनवाई हो जाए। लोक सेवा अधिकारी ने इनका आवेदन लेकर उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका आवेदन कलेक्टर तक पहुंचाया जाएगा और उनके वहां का ट्रांसफार्मर भी सुधरवाया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं सुधरेगा तो वह लोग यहीं पर अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
जिला प्रबंधक लोकसेवा के मुकेश तिवारी ने हमें ऑफ कैमरा बताया कि इनका आवेदन लिया गया है जल्दी ही कार्रवाई हो जाएगी।
ये भी देखें :
ललितपुर: ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग, एक महीने से नहीं है गाँव में बिजली