बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का मुंबई के अस्पताल में परिवार के बीच हुआ निधन। दिलीप कुमार की मौत के बाद फ़िल्मी जगत में शोक की लहर है।
हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। दिलीप कुमार को फिल्म जगत में “ट्रेजेडी किंग” के नाम से जाना जाता था। उनकी उम्र 98 साल थी। वह पिछले काफी वक़्त से बीमार थे। पिछले एक महीने में दो बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार को आज शाम 5 बजे मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक (दफ़नाया) किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार के निधन के बाद हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री व बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और उन्हें अंतिम विदाई दी।
ट्विटर पर दी गयी निधन की जानकारी
आपको बता दें कि दिलीप कुमार को मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट के ज़रिये उनके निधन की पुष्टि भी की गई।
With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.
We are from God and to Him we return. – Faisal Farooqui
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
परिवार की मौजुदी में हुआ निधन
दिलीप कुमार के करीबी पारिवारिक दोस्त और सहयोगी फैसल फारूकी ने बुधवार को बताया है कि दिग्गज अभिनेता का निधन उनकी पत्नी सायरा बानो, परिवार के अन्य सदस्यों और डॉक्टरों की मौजूदगी में हुआ है।
फारूकी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया,”सायरा बाजी और साहब की शादी को लगभग 55 साल से ज्यादा हो चुके हैं। वह दिलीप कुमार से तब से प्यार करती हैं, जब से वह खुद को जानती हैं।”
उन्होंने कहा, “वह शादी के 55 साल जिंदगी के सभी उतार-चढ़ावों में उनके साथ खड़ी रहीं। मुझे लगता है कि वे सबसे प्यारे जोड़े और कपल गोल्स हैं जिनकी आप कल्पना कर सकते हैं। कोई भी उनसे सीख सकता है।”
दिलीप कुमार का जीवनक्रम
11 दिसंबर, 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में दिलीप कुमार का जन्म हुआ था। पेशावर अब पाकिस्तान में है। उनका असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी। अभिनेता राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे। मानो वहीं से दिलीप कुमार का सफर बॉलीवुड में शुरू हो गया था। करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी। 1944 में उन्होंने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में काम किया था, लेकिन उनकी इस फिल्म की ज़्यादा चर्चा नहीं हो पाई थी।
दिलीप कुमार ने अपने पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में की थीं। दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा दिया था, क्योंकि दिलीप कुमार का मानना था कि “फिल्में कम हो लेकिन बेहतर हों।” लेकिन दिलीप कुमार को मलाल भी रहा था कि वो प्यासा व दीवार जैसी फिल्मों में काम नहीं कर पाए थे।
अंतिम समय तक पत्नी सायरा बानो ने दिया साथ
दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी। सायरा बानो खुद भी एक अभिनेत्री थीं। जब दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं। दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी। लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा। सायरा बानो लगातार अस्पताल से दिलीप कुमार के चाहने वालों को उनके स्वास्थ्य की खबर देती रहती थीं।
दिलीप कुमार की कुछ यादगार फ़िल्में
ज्वार भाटा फिल्म से दिलीप कुमार ने अपने फ़िल्मी जगत की शुरुआत की थी। इसके आलावा यह हैं उनकी कुछ यादगार फिल्में, शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, करमा। दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म “किला” थी जो साल 1998 में आई थी।
दिलीप कुमार को इन अवार्डों से किया गया सम्मानित
दिलीप कुमार को भारत सरकार द्वारा कई अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था। दिलीप कुमार को पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण से नवाज़ा गया था। दिलीप कुमार साल 2000 से 2006 तक राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। पाकिस्तान ने भी दिलीप कुमार को अपने सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से नवाज़ा था।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।