महोबा जिले के ग्रामीण क्षत्रों में इस समय जगह-जगह पर मेला लगा हुआ है। लाडपुर गांव में भी इस समय 3 दिसंबर से मेला लगा हुआ जो 8 दिसंबर तक चलेगा। वहीं इससे पहले कमालपुरा में भी 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक मेला लगा हुआ था।
ये भी देखें – महोबा : कजली मेले का अनोखा नज़ारा देखें
ग्रामीणों ने बताया कि मेले में कई प्रकार की झांकियाँ निकाली जाती हैं। छोटे बच्चे राम,सीता व लक्ष्मण की झाँकी बनाते हैं और पूरे गांव में डीजे-बाजे के साथ घूमते हैं। इसके आलावा गांव में लोग अलग-अलग दिन दीवारी खेल, कबड्डी, रस्साकशी आदि खेलों का भी आयोजन करते हैं। मेले में मनोरंजन के साथ-साथ गृहस्थी का सामान भी मिलता है।
मेला उद्घोषक दिनेश कुमार ने बताया कि मेला गांव व प्रधान द्वारा मिलकर आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही मेले में लगने वाली राशि प्रशासन द्वारा दी जाती है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड में लगने वाले मशहूर मेले, जिनका अपना है इतिहास
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’