सरकार द्वारा स्वच्छ रखने के लिए मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ जिले की लिधौरा नगर पालिका बस स्टॉप के पास सुलभ शौचालय बनवाया गया जिससे वार्ड वासी शौच के लिए इधर-उधर नहीं भटके लेकिन शौचालय पर ताला पड़ा हुआ है। जब हमने इस बारे में वार्ड वासियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया, यह सुलभ शौचालय तो लगभग आठ-नौ साल हो गए हैं जब बन गया था तभी से चालू हो गया था लेकिन अभी 15 दिन से इसमें ताला पड़ा हुआ है तो शौच के लिए बहुत समस्याएं हो रही हैं। शौचालय सुबह 4:00 बजे से खुलता है और 8:00 बजे रात तक खुलता रहता है। यहां पर लगभग पूरे बस स्टॉप के लोगों का आना-जाना रहता है तो महिलाएं भी आ जाती थी शौच के लिए, पुरुष भी आ जाते थे।
ये भी देखें – अयोध्या : बजट हो चुका है पास फिर भी सार्वजनिक शौचालय का काम है अधूरा
महिलाओं ने बताया कि हम लोग तो चले जाते हैं लेकिन हमारे जो बहू-बेटियां हैं वह सब परेशान होती हैं। 1 किलोमीटर दूर शौच के लिए जाना पड़ता है। एक तरफ तो कहते हैं ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ लेकिन जब बेटियां शौच के लिए बाहर जाती हैं तो कई तरह के लोग रहते हैं। ऐसा में डर भी बना रहता है कि कहीं उनके साथ कुछ घटना ना हो जाए इसलिए हम लोग सीएम साहब से और अधिकारियों से निवेदन करना चाहते हैं पानी की निकासी कराई जाए और हर रोज शौचालय खोले जिससे सभी लोग शौचालय में ही शौच के लिए जाएं।
मामले को लेकर नगर पालिका लिधौरा सीएमओ देवेंद्र कुमार आर्य ने बताया, मुझे जानकारी मिली थी और 15 दिन से नहीं लगभग तीन-चार दिन से बंद था तो मैंने अपने इंजीनियर साहब को इस बारे में सूचित किया था तो उन्होंने जांच कर ली है। वहां पर एक पाइप लीकेज बताया जा रहा है। उसका एस्टीमेट बना दिया गया है। जल्दी से जल्दी उस पर काम कराया जाएगा व शौचालय चालू करवा दिया जाएगा।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : ‘घर में तो खाने को आटा नहीं, शौचालय के लिए घूस कहां से दें’
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’