खबर लहरिया Blog छज्जे पर बना शौचालय गिरा, युवक गंभीर रूप से घायल

छज्जे पर बना शौचालय गिरा, युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी जिले के चिरईगाव में प्रधानमंत्री आवास के छज्जे पर निर्मित शौचालय का छज्जा शौचालय सहित टूट कर जमीन पर गिरने से शौच पर गये 19 वार्षिय सूरज के सिर में गंभीर चोट लगी है| उसे आनन-फानन में परिजन एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव लेकर पहुंचे उसके बाद तुरंत में ही वहां उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया

वहां के आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सूरज  दिनांक 10 /4 /2020 दोपहर 3:30 बजे छज्जे के ऊपर बने शौचालय में शौच करने गया था उसमें जाने के कुछ ही देर बाद ही छज्जा सहित शौचालय गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल  हो गया|

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी श्री आनंद चौरसिया भी पहुंच गए और घायल को उपचार  कराने के लिए भेज दिया था| घायल युवक का पिता बुनकरी का काम कर  परिवार का जीवन यापन करता था वही मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल था| गांव के आसपास भी लोगों के अंदर डर सहम गया और उसके परिवार को लोग दिलासा देते रह गए।

इस संबध में अनिल कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है की ये छज्जा 2016 – 17 में बनाया गया था मेरे समय में लाभारती के खाते में पैसा गया था शौचालय के लिए लाभारती के द्वारा शौचालय और आवास दोनों ही निर्माण कराया गया है| लेकिन जो हो सकेगा वो मैं पूर्ण रूप से सहयोग करूंगा |

घायल की माँ का कहना है की मेरा लड़का सुबह के 3 बजे गिरा है इस शौचालय को हम लोगों ने अच्छा ही बनवाया था सीमेंट से हम लोग नहीं जानते थे की ये गिर जाएगा| हम अपने पास से बनाये थे पैसा दिया था प्रधान अपने से तो हम लोग मजबूत ही बनाये थे दो बेटा है मेरे ये छोटा था और बडा़ बेटा सोया था अचानक से वह शौच के लिए चला गया| हमे क्या पता था की ऐसा हो जायेगा|

 

-रजनी कुमारी