खबर लहरिया कोरोना वायरस अयोध्या: बहार से आये मजदूरों को 14 दिन बाद आइसोलेशन सेंटर से घर भेजा गया

अयोध्या: बहार से आये मजदूरों को 14 दिन बाद आइसोलेशन सेंटर से घर भेजा गया

अयोध्या: बहार से आये मजदूरों को 14 दिन बाद आइसोलेशन सेंटर से घर भेजा गया :जिला अयोध्या ब्लाक तारुन मे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाए गए आइसुलेशन सेंटरो पर लगभग 800 लोगों को क्वॉरेंटाइन करके घर भेज दिया गया। क्षेत्र के लगभग विद्यालय पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए थे जांच के बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली घर जाते समय उन्हें 14 दिनों तक परिवार से अलग रहकर खांसी सर्दी जुखाम आने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है करंट इन 14 दिनों के लिए किया गया है शशि पांडे के अनुसार 17 लोगों को आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाना खजुरी पुर से लोगों को उनके घर भेजा गया अब लोग 14 दिनों तक अपने घर में होम करंट इन रहेंगे यह लोग 30 तारीख से 13 -4 -2020 को मेडिकल जांच नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर भेजा जा रहा है दिल्ली मुंबई राजस्थान आदि शहरों से आए हुए थे लोगों के साथ जाना बाजार के लेखपाल सुशील कुमार शर्मा भी मौजूद थे उनका कहना है 17 लोगों को यहां पर किए गए थे पूरा जांच करने के बाद भेजा जा रहा है और इनको हिदायत भी दिया जा रहा है कोई प्रॉब्लम आती है खांसी जुकाम बुखार और करवाएंगे और अपने हाथ को बार बार साबुन से वास करेंगे अपने आपको एक रूम में रखेंगे 14 दिनों के लिए क्योंकि यह लोग 14 दिन से पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रह रहे हैं करंट इन से आज घर जा रहे हैं लोगों ने बताया कि हम जैसे तैसे शहर से गाड़ियां बुक करा कर यहां पहुंचे 30 तारीख को हमको तुरंत इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कैंटीन कर दिया गया यहां पर हमें कोई दिक्कत नहीं हुई सारी सुविधाएं मिली हां दिक्कत हो रही थी शहर में इसलिए हम लोगों को वहां से आना पड़ा वहां की सरकार हमें कोई सुविधाएं नहीं दे रही थी कोई सामान खत्म हो जाता बाहर लेने जाते तो पुलिस के डंडे खाने को मिलते थे इसलिए हम लोगों को मजबूरन बस वहां से आना पड़ा