इस साल बिजली कटौती व बिजली न होने की खबरें बहुत ज़्यादा देखी गयी हैं। इस बार यूपी में सबसे ज़्यादा तापमान भी दर्ज़ किया गया। ऐसे में बिजली न होना लोगों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत बनी हुई है। टीकमगढ़ जिले, ब्लॉक बल्देवगढ़, ग्राम पंचायत करमासनहटा, गांव बाबाखेरा में लगभग 2 महीने से ट्रांसफार्मर खराब है। गांव में 48 लोगों के कनेक्शन हैं और अहिरवार समुदाय के 40 से 50 परिवार इस गाँव में रहते हैं।
ये भी देखें – बाँदा : हफ्ते भर में ही उखड़ गई आरसीसी सड़क, गुस्साएं ग्रामीण
लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से लोगों की तबयत खराब चल रही है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाए। वहीं गांव के रजुवा अहिरवार का आरोप है कि अगर कोई और समुदाय के लोग होते तो ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदल दिया जाता। उनके तो बिजली बिल भी जमा है। वह विद्युत विभाग से शिकायत भी कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड में हो रही चंदन की खेती
खबर लहरिया ने बल्देवगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी नितिन बाथम (कनिष्ठ अभियंता) से खराब ट्रांसफार्मर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बाबाखेरा गांव में 48 कनेक्शन हैं। वहीं 45 से 46 लोगों का बिल भी बकाया है जो की करीब 60 हज़ार का है। उन्होंने लोगों को 50 प्रतिशत बिल जमा करने को है क्यूंकि यह शासन का नियम है। लोग अगर 50 प्रतिशत बिल जमा नहीं करेंगे तो ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सकता। वह एक बार फिर लोगों को बिल जमा करने के लिए कहेंगे ताकि जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाए।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें