टीकमगढ़ : 19 जून को बल्देवगढ़ ब्लॉक के पतारी गांव के रहने वाले देशराज अहिरवार के घर में आग लग गयी। आज घटना को हुए लगभग 5 दिन हो गए हैं लेकिन जानकारी के अनुसार, उन्हें अभी तक शासन द्वारा इसका मुआवज़ा नहीं मिला है।
वहीं हलका पटवारी प्रदीप प्रजापति का कहना है कि 21 जून को उन्हें इस बारे में पता चला था। चुनाव में ड्यूटी होने की वजह से वह घटना स्थल पर नहीं जा पाएं। उन्होंने वीडियो और फोटो मंगवा ली है। वह एक बार जाकर जगह का मुआयना करेंगे और शासन के निर्देश अनुसार ही व्यक्ति को मुआवज़ा दिया जाएगा।
ये भी देखें – हाय गर्मी!! क्या हमारी तरह किसानों की फसलें भी कुम्हला रहीं हैं?
वहीं बल्देवगढ़ के तहसीलदार प्रदीप मिश्रा का कहना है कि उनके पास घटना की कोई जानकारी नहीं आई है। उन्होंने पटवारी को जगह का सर्वे करने के लिए भेजा है।
देशराज ने बताया कि रात के समय में उनके घर के आग लगी थी जिसमें उनकी जनरल स्टोर की दुकान भी थी। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गयी। उन्होंने बताया कि घर के सामान के साथ उनके 70 हज़ार की जनरल स्टोर की दुकान, मोटरसाइकिल, सोना, चांदी आदि सब जल गए।
ये भी देखें – अयोध्या : आर्मी में भर्ती होने से अच्छा है मुर्गी फार्म खोल लें | Agneepath Scheme
उनका आरोप है कि घटना की सूचना उन्होंने बुड़ेरा थाने में और पटवारी व विधायक को भी दी थी। पुलिस तो आई पर पटवारी व विधायक उनकी मदद के लिए नहीं आये।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : विधवा पेंशन योजना से वंचित महिलाएं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’