टीकमगढ़ : जिला अस्पताल से 31 मई 2022 को बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। लिधौरा थाना, गाँव सातगुंवा के रहने वाला भोला कुशवाहा ने बताया कि जब उसकी पत्नी की डिलीवरी होने के बाद से एक महीने से उसकी तबयत खराब थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया हुआ था।
सुबह 4 बजे उसकी पत्नी नहाने गयी उस समय बच्चा पलंग पर सो रहा था। जब वह वापस आई तो बच्चा गायब था। खोजने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला।
ये भी देखें – अयोध्या : गर्भवती महिला की चाकू मारकर की हत्या, हमलावर गिरफ़्त से बाहर
वहीं यह भी सामने आया है कि किसी महिला और पुरुष ने परिवार से कहा कि पैसे दो और बच्चा ले लो। परिवार का कहना है कि वह लोग उन्हें नहीं पहचानते। अगर वह सामने आएंगे तो वह उन्हें पहचान लेंगे।
बच्चे की माँ पार्वती का आरोप है कि एक काले रंग की साड़ी पहनी महिला ने उसका बच्चा चोरी किया है।
मामले में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पंवार का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों से बात की गयी है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जांच ज़ारी है। जल्द ही बच्चे को ढूंढ़ लिया जाएगा।
ये भी देखें – सम्मान और सुरक्षा मौलिक अधिकार फिर सेक्स वर्कर्स के संबंध में आधिकारिक बयान की ज़रुरत क्यों?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें