टीकमगढ़ जिले में नवरात्रि के दौरान सिंघाड़े के आटे की पूड़ी खाने से लगभग दो दर्जन लोगों के बीमार होने की खबर है। जैन कॉलोनी में रहने वाली ग्रसित दिव्या गुप्ता ने बताया, उन्होंने माधुरी कंपनी पैकिंग के पैकेट की सिंघाड़े के आटे की पूड़ी खाई थी जिसे खाने के बाद उनके परिवार के 5 लोग बीमार हो गए। उन्हें उलटी, दस्त और चक्कर आने लगे और फिर उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। अभी उनका इलाज किया जा रहा है।
ये भी देखें – छतरपुर : 11000 केवी तार ले रहा लोगों की जान
इस मामले में जतारा विधानसभा के भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा, वह सभी मरीज़ों से मिले हैं व स्थिति कण्ट्रोल में है। सभी का इलाज किया जा रहा है व आरोपी पर कार्यवाही की जायेगी।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर डी.एस भदौरिया ने बताया, 20 मरीज़ महिला वार्ड में भर्ती हैं। तीन बच्चे हैं जो चाइल्ड वार्ड में भर्ती हैं। वहीं तकरीबन 17 पुरुष है। सबका इलाज ज़ारी है। कोई दिक्कत नहीं है। सभी मरीज़ों के जल्दी ठीक होने की संभावना है।
ये भी देखें –
क्या है नगर निकाय चुनाव? देखें राजनीति रस, राय | UP Nikay Chunav 2023
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’