टीकमगढ़ : थाना दिगोड़ा, गाँव लुहुरगुंवा में 23 मई 2022 को शिवम घोष नाम के व्यक्ति की मारपीट के दौरान मौत हो गयी। मृतक के भाई अभीषेक घोष का आरोप है कि उसका भाई शाम को क़ुराई गाँव जा रहा था। उसी समय बर्मा डांग गाँव के रहने वाले थान सिंह घोष, ललित घोष और उसका बड़ा बेटा मृतक के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के बाद आरोपियों ने मृतक को उसके घर के सामने फेंक दिया। जब परिवार ने देखा तो उस समय मृतक की साँसे चल रही थी। वह उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल लेकर जाने के लिए निकले और रास्ते में ही शिवम की मौत हो गयी।
मृतक के भाई अभिषेक ने कहा कि उनका आरोपियों से पुराना आपसी विवाद चल रहा है। इसी के चलते मारपीट की है। उन्होंने इसकी सूचना थाने में पहले भी कई बार दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह न्याय चाहते हैं।
ये भी देखें – “स्टॉप रेपिंग अस”, यूक्रेन में हो रहे बलात्कार के खिलाफ महिला ने अर्धनग्न होकर किया प्रोटेस्ट
मृतक मोहल्ले के जयसिंह घोष के साथ ही क़ुराई गाँव जा रहा था। उसने आगे कहा कि थानसिंह घोष के दोनों बेटे जब मारपीट करने लगे तो वह वहां से भाग निकला था। उसे नहीं पता कि उनके बीच किस चीज़ को लेकर विवाद चल रहा था।
वहीं बर्मा डांग गाँव के थान सिंह घोष का कहना है कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उनकी कोई लड़ाई नहीं हुई है। वह दारु पीकर गाली-गलौच करता था। उस समय वह वैसे भी घर पर नहीं थे। 30 मई को उनके बेटे की शादी है तो वह निमंत्रण देने गए हुए थे। उनका इससे पहले कोई विवाद नहीं हुआ है। आगे कहा कि उन्होंने मृतक के साथ कोई मारपीट नहीं की। उसने खुद फांसी लगाई है।
ये भी देखें – महोबा: परिवार का आरोप, दहेज़ के लिए ली जान, अब समझौते का बना रहे दबाव। जासूस या जर्नलिस्ट
मामले को लेकर थाना दिगोड़ा के थाना प्रभारी हिमांशु चौबे का कहना है कि मृतक शिवम घोष की मौत फांसी लगाने से हुई है। मारपीट के आरोप के अनुसार, थान सिंह घोष और उसके दोनों बेटों को जाँच में लिया जाएगा। साथ ही पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद जो सामने आएगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – निवाड़ी : नाबालिग ने पड़ोसी पर लगाया छेड़खानी का आरोप
'यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें