जिला टीकमगढ़ ब्लॉक बलदोगढ़ चौकी देवरदा : कुएं में गिरने से मासूम बच्ची की गई जान: अंतर्गत गाँव सूरज पुर का मामला देखा जा रहा है एक सात साल मासूम बच्ची की कुएं में गिर जाने से मौत हो गईक्या होगा नाबालिक की मौत का खुलाशा? देखिए जासूस य जर्नलिस्ट
म्रतक मामूम के माँ आरोप है दिनांक 1-4-2020 दिन बुधवार को हम सुबह हम अपने मम्मी पापा के लिए कुँआ पर गेहु काट रहे थे तो हम खाना देने गए थे तो हम अपने मम्मी को बोला कि मम्मी खाना खा लो तो उसी दौरान हमारी बच्ची बोली की मम्मी हम तो यहां पर खेल खेल रहे हैं हम मम्मी को दूसरे खेत पर काट रही थी तो खाना देने चले गए बच्ची वही खेलती रही फिर कुछ देर बाद हमने कमनी को बुलाया और देखा तो कुछ सुनाई नहीं दिया फिर हम कुए पर आए और देखा तो वह कुए में तैरती मिली फिर हमने मम्मी पापा को बुलाया फिर कुएं से बाहर निकाला और हॉस्पिटल ले गए वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना बलदेवगढ़ और चौकी दी देवरदा में रिपोर्ट दर्ज की थी पुलिस चौकी देवरदा कृपाराम यादव प्रभारी ने बताया है की कल सुबह सूरजपुर गांव में एक कुंवारी बच्ची पानी खींचते समय कुएं में गिरने से मौत हो उस संबंध कायम हुआ था पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था इसकी जांच की जा रही है जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी कामिनी पिता आशाराम अहिरवार खास निवास धर्मपुरा है मृतक की मां है जो मायके में सूरजपुर गांव में रहती है क्योंकि उसका पति चार पांच साल से उसको रखता नहीं है इसलिए वह मायके में रही थी