टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक बल्देवगढ़ के ग्राम पंचयात डिकोली गाँव टपरियन में रहने वाले लोगों की शिकयत है कि उनके गाँव से छापरखेरा तक का रास्ता बहुत समय से खराब है। जिसकी वजह से उन्हें बहुत दिक्क्त होती है। बरसात के समय रास्ता कीचड़ से भर जाता है। आने-जाने वाले यात्री रास्ता पार नहीं कर पाते।
आप यह भी पढ़ सकते हैं :
ललितपुर: सड़क नहीं नरक, 10 साल से सड़क की दुर्दशा पर गुस्सा हैं ग्रामीण
ग्रामीणों के अनुसार रास्ते से दिन भर में हज़ारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लगभग 45 गांव के लोग खराब सड़क का इस्तेमाल करते हैं। रास्ते में कीचड़ भरे होने की वजह से बच्चे-बूढ़े उसमें गिर जाते हैं। यहां तक इसकी वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो जाती है। लोगों के लिए चलना भी मुश्किल होता है। बहुत से लोग गिरने के डर से हाथों में जूते-चप्पल लेकर रास्ता पार करते हैं।
लोगों का आरोप है कि जब चुनाव आता है तो नेता लोग विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं। जब वोट मिल जाता है तो उनके सारे वादे भी खत्म हो जाते हैं। ग्रामीण कहते हैं कि उन्होंने गांव के प्रधान, सिक्रेट्री आदि को भी समस्या बताई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए लोगों का सरकार से निवेदन है कि उनके गाँव में सड़क का निर्माण करवाया जाये ताकि वह लोग सुरक्षित रहें और साथ ही वह गंदगी और उससे होने वाली बिमारियों से भी बचे रहें।
जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि वह लोग बहुत समय से कच्चा रास्ता ही देख रहे हैं। उनके लिए निकलने का और कोई रास्ता नहीं है इसलिए उन्हें कच्चे और खराब रास्ते से ही निकलना पड़ता है।
इस मामले में खबर लहरिया ने गाँव डिकौली के सचिव तुलसी यादव से बात की। उनके अनुसार,’ निर्माण तो होना था अभी रस्ते का निर्माण नहीं हुआ है। उसके लिए 6 -7 लाख रुपए का एस्टीमेट बन गया है और इसकी चौड़ाई 4 मीटर, लंबाई 310 मीटर होगी। जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा।’
यह भी पढ़े :
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।