गोसाईगंज विधानसभा 276 में आज भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने ब्लॉक तारून में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने “सबका साथ, सबका विकास” किया है और मेरे साथ मेरी जनता है जो हमको जितायेगी। मेरे पति भले ही जेल में हैं लेकिन मैं अपनी जनता का साथ नहीं छोडूंगी। उन्होंने जनसभा में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी सुहाग की रक्षा करना आप के ऊपर है।
ये भी देखें – दलित वोट बैंक की लहर किसकी तरफ? | UP Elections 2022
बता दें कि आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी को पांच साल की सजा मिली है जिसके चलते वो जेल में है, इसके बदले पार्टी ने इस बार आरती तिवारी को टिकट दिया है।
जहां एक तरफ कोरोनावायरस इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है तों वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में जो सरकार है वो ही रैली के चलते कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रही है और साथ में आचार संहिता का उल्लघंन भी कर रही है।
ये भी देखें – बदमाशों का गढ़ डोंडा माफी में क्या है चुनावी माहौल ? | UP Elections 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)